इफ्तार पार्टी में एसबीआइ ने मांगी अमन की दुआ

फोटो माधवभारतीय स्टेट बैंक अधिकारी संघ के कार्यालय में दिया गया इफ्तारवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : क्लब रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी संघ के कार्यालय में बुधवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. मौके पर सभी ने अमन व भाइचारे की दुआ मांगी. इफ्तार में एसबीआइ के आंचलिक उपमहाप्रबंधक मनोज मेहरोत्रा, उपमहाप्रबंधक एके पंडित, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 9:06 PM

फोटो माधवभारतीय स्टेट बैंक अधिकारी संघ के कार्यालय में दिया गया इफ्तारवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : क्लब रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी संघ के कार्यालय में बुधवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. मौके पर सभी ने अमन व भाइचारे की दुआ मांगी. इफ्तार में एसबीआइ के आंचलिक उपमहाप्रबंधक मनोज मेहरोत्रा, उपमहाप्रबंधक एके पंडित, अधिकारी संघ के अध्यक्ष जवाहर चौधरी, सचिव टुनटुन बैठा, एमबीआइएस के उपमहासचिव मिथिलेश कुमार सिंह, क्षेत्रीय प्रबंघक कुंदन ज्योति, रासमेक के सहायक महाप्रबंधक ओपी सिंह, शहजाद हसन, नुरुद्दीन, मो शकील उर्फ नेताजी, मुन्नवर रजा, एए सुभानी, शौकत अली, तौकीर आलम, नेहा फरहात, मनोज कुमार सहित एक सौ से अधिक बैंककर्मी शामिल थे.