बढ़ चला बिहार जनभागीदारी मंच पहुंचा कुढ़नी

कुढ़नी. राज्य सरकार की ओर से बढ़ चला बिहार जन भागीदारी मंच बुधवार को कुढ़नी पहुंचा. इस दौरान चंन्द्रहट्टी, छाजन हरिशंकर पश्चिमी, हरपुर बलड़ा पंचायत में मंच ने लोगों को राज्य सरकार के दस वर्षों के विकास कार्यों से अवगत कराया. साथ ही लोगों की शिकायत व सुझाव लिया गया. मंच के जीआरएम रंधीर कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 9:06 PM

कुढ़नी. राज्य सरकार की ओर से बढ़ चला बिहार जन भागीदारी मंच बुधवार को कुढ़नी पहुंचा. इस दौरान चंन्द्रहट्टी, छाजन हरिशंकर पश्चिमी, हरपुर बलड़ा पंचायत में मंच ने लोगों को राज्य सरकार के दस वर्षों के विकास कार्यों से अवगत कराया. साथ ही लोगों की शिकायत व सुझाव लिया गया. मंच के जीआरएम रंधीर कुमार ने बताया कि मंच ने लोगों से सुझाव व शिकायत विकास पत्र फार्म के माध्यम से लिया है, जिसे राज्य सरकार के पास भेजा जायेगा. मौके पर बीडीओ संजीव कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version