पीएम की रैली में भीड़ जुटाने की तैयारी तेज
मुजफ्फरपुर. पीएम नरेन्द्र मोदी की 25 जुलाई को प्रस्तावित परिवर्तन रैली में भीड़ जुटाने के लिए पार्टी के नेताओं ने अभियान शुरू कर दिया है. नेताओं ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि रैली को ऐतिहासिक बनाने में अभी से जुट जाएं. स्पीकर चौक से बुधवार को भाजपा नेत्री बेबी कुमारी परिवर्तन रथ लेकर निकली, जिसे […]
मुजफ्फरपुर. पीएम नरेन्द्र मोदी की 25 जुलाई को प्रस्तावित परिवर्तन रैली में भीड़ जुटाने के लिए पार्टी के नेताओं ने अभियान शुरू कर दिया है. नेताओं ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि रैली को ऐतिहासिक बनाने में अभी से जुट जाएं. स्पीकर चौक से बुधवार को भाजपा नेत्री बेबी कुमारी परिवर्तन रथ लेकर निकली, जिसे नगर विधायक सुरेश शर्मा ने झंडी दिखा कर रवाना किया. विधायक ने कहा कि यह रथ पूरे बिहार में सत्ता परिवर्तन की गाथा लिखेगी. 25 जुलाई को पीएम की परिवर्तन रैली में पहुंचने का लोगों से आह्वान किया. मौके पर रवींद्र सिंह, संजीव झा, राकेश पटेल, अनिल सिंह, राकेश सम्राट, ललन साह, मुशहरी मंडल अध्यक्ष सतीश कुमार, बोचहां मंडल अध्यक्ष विनोद यादव, पताही मंडल अध्यक्ष संजीव कुमार, किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष उमेश पांडेय, विधायक प्रवक्ता संजीव कुमार सिंह थे. वहीं नगर के वार्ड नंबर 36 में भाजपा के वार्ड अध्यक्ष विश्वस कुमार कुशवाहा की अध्यक्षता में बैठक हुई. कुशवाहा ने कहा कि पीएम की रैली को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं. बैठक में विजय कुमार श्रीवास्तव, मुन्ना कुशवाहा, सुरेन्द्र महतो, राजकुमार उर्फ गरीब, राकेश कुमार, राजीव कुमार, भवेश चौधरी, मनमोहन मोंटी, विनोद कुमार सिन्हा, रौशन सिंह, चिकू सिंह, शुभम पासवान, लाल साहेब, सुबोध पासवान आदि थे.