अधिवक्ताओं ने न्यायिक काम का किया बहिष्कार
संवाददाता, मुजफ्फरपुर अधिवक्ता स्टेट बार कौंसिल के निर्देश पर जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने बुधवार को न्यायिक काम से खुद को अलग रखा. निचली अदालत में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए अधिवक्ताओं ने व्यवहार न्यायालय स्थित बार लाइब्रेरी हॉल मंे बैठक की. बैठक मंे अधिवक्तागण इस बात पर सहमत […]
संवाददाता, मुजफ्फरपुर अधिवक्ता स्टेट बार कौंसिल के निर्देश पर जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने बुधवार को न्यायिक काम से खुद को अलग रखा. निचली अदालत में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए अधिवक्ताओं ने व्यवहार न्यायालय स्थित बार लाइब्रेरी हॉल मंे बैठक की. बैठक मंे अधिवक्तागण इस बात पर सहमत हुए कि न्यायालय को निगरानी के दायरे में लाया जाए. बैठक में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नवल किशोर प्रसाद सिन्हा, महासचिव सचिदानंद सिंह, देवेंद्र कुमार सिन्हा, रवि प्रताप सिंह, परिमलेश कुमार सदन, सत्येंद्र कुमार, कुणाल कुमार, राजीव कुमार, महेश प्रसाद श्रीवास्तव, विनोद कुमार, संजय कुमार सिन्हा, पूनम कुमारी सहित कई अधिवक्ता मौजूद थे.