इंटरनेट व फोन लाइन से जुड़ा भाजपा कार्यालय

फोटो :: माधव- पीएम की रैली की तैयारी का होगा मुख्य केंद्र- कल से शहर में लगने शुरू हो जायेंगे बैनर व पोस्टर- तैयारी के लिए चौबीस कमेटियों का गठनसंवाददाता, मुजफ्फरपुरपीएम नरेंद्र मोदी की 25 जुलाई को होने वाली ‘परिवर्तन’ रैली के लिए प्रचार-प्रसार 17 जुलाई से शुरू हो जायेगा. खुद केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 11:06 PM

फोटो :: माधव- पीएम की रैली की तैयारी का होगा मुख्य केंद्र- कल से शहर में लगने शुरू हो जायेंगे बैनर व पोस्टर- तैयारी के लिए चौबीस कमेटियों का गठनसंवाददाता, मुजफ्फरपुरपीएम नरेंद्र मोदी की 25 जुलाई को होने वाली ‘परिवर्तन’ रैली के लिए प्रचार-प्रसार 17 जुलाई से शुरू हो जायेगा. खुद केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह इसकी कमान संभालेंगे. वे उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों का दौरा कर लोगों को रैली में आने के लिए आमंत्रित करेंगे. इधर, रैली के प्रचार-प्रसार के लिए पार्टी की ओर से पूरे शहर में बैनर, पोस्टर व चुनाव चिह्न ‘कमल’ की झंडियां लगायी जायेंगी. जगह-जगह तोरण द्वार लगाये जायेंगे. प्रदेश उपाध्यक्ष व तिरहुत प्रमंडल के रैली प्रभारी लालबाबू प्रसाद ने बुधवार को जिले के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक कर इसकी रणनीति तैयार की. बैठक में रैली की सफलता के लिए चौबीस कमेटियों का गठन किया गया है. ये कमेटियां अलग-अलग बैठक कर रणनीति तैयार करेंगी. रैली के प्रचार प्रसार के लिए जिला कार्यालय को ही केंद्र बनाया गया है. इसके लिए कार्यालय को इंटरनेट व फोन लाइन से जोड़ दिया गया है. बैठक में जिलाध्यक्ष डॉ अरविंद सिंह, नगर विधायक सुरेश शर्मा, गायघाट विधायक वीणा देवी, भाजपा युवा मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा, रवींद्र प्रसाद, अशोक शर्मा, राम कुमार झा, जिला प्रवक्ता देवांशु किशोर सहित अन्य नेता शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version