गोला रोड में केबुल क्षतिग्रस्त, दो हजार फोन डेड

मुजफ्फरपुर: नाला निर्माण के क्रम में सरैयागंज गोला रोड स्थित बीएसएनएल का केबुल क्षतिग्रस्त होने से जिले के पूर्वी क्षेत्र के करीब दो हजार फोन ठप हो गये हैं. नगर निगम की ओर से नाला के लिए जेसीबी से खुदाई करते समय यहां बिछे 250 मीटर केबुल को उखाड़ दिया गया. सुबह इसकी सूचना जैसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2015 2:36 AM
मुजफ्फरपुर: नाला निर्माण के क्रम में सरैयागंज गोला रोड स्थित बीएसएनएल का केबुल क्षतिग्रस्त होने से जिले के पूर्वी क्षेत्र के करीब दो हजार फोन ठप हो गये हैं. नगर निगम की ओर से नाला के लिए जेसीबी से खुदाई करते समय यहां बिछे 250 मीटर केबुल को उखाड़ दिया गया. सुबह इसकी सूचना जैसे ही बीएसएनएल के पदाधिकारियों को मिली, वे तकनीशियनों की टीम के साथ वहां पहुंचे. अधिकारियों का कहना था कि इससे करीब 50 लाख से अधिक की क्षति हुई है. शाम में विभाग की ओर से नगर निगम पर एफआइआर के लिए नगर थाने में आवेदन दिया गया. इसमें हर्जाना भरने की मांग की गयी है.
इन क्षेत्रों में बाधित हुई टेलीफोन सेवा : केबुल क्षतिग्रस्त होने से शहर के पुरानी बाजार, नयी बाजार, गरीब स्थान रोड, चंदवारा, पक्की सराय, गोला बांध रोड, ब्राह्नाण टोली, गोला क्षेत्र के सभी फोन ठप हो गये हैं. विभाग के पास इतना केबुल नहीं है, जिससे वह केबुल को फिर से दुरुस्त कर सके. बीएसएनएल के अधिकारी कहते हैं कि केबुल के लिए पटना को लिखा जायेगा. खराब फोन कब तक ठीक होगा, यह कहना मुश्किल है.
बैंकों का कामकाज हुआ प्रभावित
सरैयागंज में केबुल क्षतिग्रस्त होने से पक्की सराय चौक स्थित स्टेट बैंक व पुरानी बाजार के सेंट्रल बैंक की इंटरनेट सेवा बाधित हो गयी. इन बैंकों में नेट की वैकल्पिक व्यवस्था की गयी है, लेकिन लाइन स्लो रहने के कारण ग्राहकों का कामकाज प्रभावित रहा. इन बैंकों में भी इंटरनेट सेवा तभी उपलब्ध हो पायेगी, जब बीएसएनल का केबुल दुरुस्त होगा.
शुल्क मद में बीएसएनएल को करीब 20 लाख की क्षति : दो हजार फोन ठप होने के कारण बीएसएनएल शुल्क मद में 20 लाख की क्षति का आकलन कर रहा है. अधिकारियों का कहना है कि केबुल दुरुस्त होने में एक महीना से अघिक समय लगेगा. जब तक नाला निर्माण का काम पूरा नहीं होता, केबुल बिछाया भी नहीं जा सकता. इस स्थिति में बीएसएनएल को करीब 20 लाख की क्षति होगी. टेलीफोन व ब्राडबैंड के उपयोग से विभाग को मिलने वाला शुल्क नहीं मिलेगा.
दो महीने में नौ जगहों पर क्षतिग्रस्त हुआ केबल : विभाग की मानें तो दो महीनों के अंदर नाला निर्माण के क्रम में नगर निगम की ओर से नौ जगहों पर केबुल क्षतिग्रस्त किया गया. इसे दुरुस्त करने में लाखों खर्च हुए. नगर निगम ने अखाड़ाघाट, गन्नीपुर, कलमबाग चौक, अघोरिया बाजार, एलआइसी रोड, पानी टंकी चौक व गोला रोड में केबुल को क्षतिग्रस्त कर दिया था.
उपभोक्ताओं की परेशानी के लिए नगर निगम जिम्मेवार : अधिकारियों का कहना है कि उपभोक्ताओं की परेशानी के लिए नगर निगम जिम्मेवार है. नगर निगम को बार-बार विभागीय पत्र देने के बाद भी किसी भी निर्माण से पहले बीएसएनएल को सूचना नहीं दी जाती. संबंधित एजेंसी को नहीं कहा जाता कि वह नाला निर्माण से पहले बीएसएनएल से अनापत्ति प्रमाण पत्र ले ले. यदि विभाग को पहले से सूचना मिल जाये तो यहां के तकनीशियन नाले की खुदाई के समय मौजूद रहेंगे. इससे केबुल कटने से राजस्व की क्षति नहीं होगी.
नगर निगम के कारण बीएसएनएल को एक करोड़ से अधिक की क्षति पहुंची है. हमलोगों ने कई बार इसके खिलाफ एफआइआर भी कराया, लेकिन हर्जाना नहीं मिला. नगर निगम की लापरवाही के कारण गोला रोड में केबुल क्षतिग्रस्त हो गया. इससे विभाग को 50 लाख से अधिक की क्षति पहुंची है. इस बाबत एफआइआर के लिए नगर थाने में आवेदन दिया गया है. यदि नगर निगम अब भी नहीं चेता तो विभाग की ओर से नगर आयुक्त के नाम एफआइआर कराया जायेगा.
अरुण कुमार चौधरी
एसडीओ, बीएसएनएल

Next Article

Exit mobile version