श्रावणी मेले के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास दवा नहीं
दवाओं की उपलब्धता के लिए सीएस ने प्रधान सचिव से मांगा निर्देशवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर : श्रावणी मेले के लिए जगह चिकित्सा शिविर व चलंत चिकित्सालय लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयारी कर रहा है. लेकिन विभाग के पास इलाज के लिए दवा नहीं है. दर्द की दवा, मलहम, एंटीबायोटिक जैसी कई दवाएं आउट […]
दवाओं की उपलब्धता के लिए सीएस ने प्रधान सचिव से मांगा निर्देशवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर : श्रावणी मेले के लिए जगह चिकित्सा शिविर व चलंत चिकित्सालय लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयारी कर रहा है. लेकिन विभाग के पास इलाज के लिए दवा नहीं है. दर्द की दवा, मलहम, एंटीबायोटिक जैसी कई दवाएं आउट ऑफ स्टॉक हो जाने के कारण विभाग की मुश्किलें बढ़ गयी है. विभाग की ओर से प्रत्येक शनिवार से सोमवार तक शहर में दस चिकित्सा शिविर व पांच चलंत चिकित्सालय की व्यवस्था करनी है. जिसकी तैयारी की जा रही है. लेकिन दवा नहीं होने के कारण विभाग परेशानी में है. स्थानीय स्तर पर दवा की खरीद तभी की जा सकती है जब मुख्यालय से प्राप्त निर्देश के बाद टेंडर निकाला जाये. पहले से जितनी दवाओं का टेंडर हुआ है, उसकी आपूर्ति में दो महीने का समय लगेगा. श्रावणी मेले में दवाओं की उपलब्धता के लिए विभाग ने प्रधान सचिव को पत्र लिख कर निर्देश मांगा है. सिविल सर्जन डॉ ज्ञान भूषण ने कहा कि श्रावणी मेले के लिए करीब दो लाख की दवाओं की जरूरत है. जब तक इसकी उपलब्धता नहीं होती, शिविर लगाना मुश्किल है. प्रधान सचिव से इसके लिए निर्देश मांगा गया है.