9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुढ़नी में एक घंटे एनएच जाम

अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित हैं ग्रामीण थानाध्यक्ष के आश्वासन पर समाप्त हुआ जाम कुढ़नी. मारपीट के अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज परिजन व ग्रामीणों ने थाना क्षेत्र के बलिया नहर चौक के समीप एनएच 77 को एक घंटा जाम कर दिया. जाम के कारण एनएच पर वाहनों की लंबी कतार […]

अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित हैं ग्रामीण थानाध्यक्ष के आश्वासन पर समाप्त हुआ जाम कुढ़नी. मारपीट के अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज परिजन व ग्रामीणों ने थाना क्षेत्र के बलिया नहर चौक के समीप एनएच 77 को एक घंटा जाम कर दिया. जाम के कारण एनएच पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम की सूचना पाकर थानाध्यक्ष रमण कुमार दल-बल के साथ पहुंचे. उन्होंने लोगों समझाया, लेकिन आक्रोशित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद ही जाम समाप्त करने की मांग पर अड़े थे. इस दौरान लोजपा प्रखंड अध्यक्ष महेश राय,युवाध्यक्ष संजय पासवान, जदयू नेता रमेश कुमार छोटन, रमेश कुमार राही ने जाम समाप्त कराने में पहल की.थानाध्यक्ष ने पांच दिन के भीतर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया. तब आक्रोशित शांत हुए और जाम हटाया गया.जानकारी हो कि आठ जुलाई को बलिया नहर चौक स्थित होटल के समीप करजा थाना क्षेत्र के कोदरिया गांव निवासी ट्रक चालक सिकिंदर राय को रंगदारी नहीं देने पर कुछ लोगों ने मार-पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. इस मामले में सिंकिदर के भाई ने कुढ़नी थाना में फकुली ओपी क्षेत्र के फत्तेहपुर गांव निवासी दीना सिंह, छोटू कुमार, राजेश्वर सिंह,सोनू कुमार पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस मामले में अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर दो बार एनएच जाम हो चुका है. थानाध्यक्ष रमण कुमार ने बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें