मुरौल में पंस को बनाया बंधक
ग्रामीणों ने रोका कूपन वितरण कार्यमुरौल. प्रखंड के पिलखी पंचायत के वार्ड संख्या एक व दो के ग्रामीणों ने कूपन पर पिलखी की जगह मोहम्मदपुर बदल पंचायत का नाम प्रिंट होने के कारण गुरुवार को राशन कूपन वितरण नहीं होने दिया. ग्रामीणों ने हंगामा कर पंचायत सचिव को पंचायत भवन में ही बंधक बना लिया. […]
ग्रामीणों ने रोका कूपन वितरण कार्यमुरौल. प्रखंड के पिलखी पंचायत के वार्ड संख्या एक व दो के ग्रामीणों ने कूपन पर पिलखी की जगह मोहम्मदपुर बदल पंचायत का नाम प्रिंट होने के कारण गुरुवार को राशन कूपन वितरण नहीं होने दिया. ग्रामीणों ने हंगामा कर पंचायत सचिव को पंचायत भवन में ही बंधक बना लिया. सूचना मिलने पर सकरा थाना के दारोगा मनोरंजन कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने इस बाबत बीडीओ से बात कर करीब डेढ़ घंटे बाद पंचायत सचिव को बंधक से मुक्त कराया. थानाध्यक्ष ने बताया कि बीडीओ से बात हुई है. कूपन में सुधार कर फिर से वितरण कराया जायेगा. पंचायत सचिव हीरालाल राय ने बताया कि सर्वेक्षण के समय ही रिपोर्ट में गलती हुई है. कूपन में सुधार कर वितरण किया जायेगा. इस दौरान सांसद प्रतिनिधि पंकज चौधरी, डॉ अरविंद सहनी ने भी लोगों को शांत कराने में मदद किया.