निषाद हुंकार रैली की तैयारी में निकला प्रचार रथ
विज्ञापन विभाग से मिली खबरमुजफ्फरपुर. 25 जुलाई को आयोजित निषाद हुंकार रैली की तैयारी में सहनी समाज कल्याण संस्था जुट गया है. गुरुवार को शेखपुरा ढ़ाब के सिटी गार्डेन हॉल से निषाद रथ को बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य शिव शंकर निषाद व जिलाध्यक्ष प्रो जयनंदन प्रसाद सहनी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना […]
विज्ञापन विभाग से मिली खबरमुजफ्फरपुर. 25 जुलाई को आयोजित निषाद हुंकार रैली की तैयारी में सहनी समाज कल्याण संस्था जुट गया है. गुरुवार को शेखपुरा ढ़ाब के सिटी गार्डेन हॉल से निषाद रथ को बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य शिव शंकर निषाद व जिलाध्यक्ष प्रो जयनंदन प्रसाद सहनी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. यह रथ जिले के सभी प्रखंडों के पंचायत व गांवों में घुम कर रैली में उपस्थिति होने का आह्वान करेगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने दूरभाष पर बताया कि हुंकार रैली से पहले यह सुनिश्चित किया जायेगा कि एक भी घर न छूटे. सभी दरवाजे तक संगठन के सदस्य व पदाधिकारी को पहुंच कर रैली के लिए आमंत्रित करना है. रथ की रवानगी के मौके पर समस्तीपुर जिलाध्यक्ष विद्या सागर सिंह निषाद, रंजीत सहनी, लाल बाबू सहनी, ब्रह्मदेव चौधरी, सुधीर सहनी, वैद्यनाथ सहनी, विंदेश्वर सहनी, सुधीर सहनी, सुरेश मुखिया, गणेश राज आदि थे.