चंदवारा फीडर से पांच घंटे ब्रेक डाउन, दो लाख को बिजली नहीं
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरइंसुलेटर पंचर हो जाने के कारण चंदवारा 33 केवी फीडर पांच घंटे के लिए ब्रेक डाउन हो गया. इससे जुड़ा मिस्कॉट 33 केवी फीडर भी काफी देर तक बंद रहा. मेडिकल ग्रिड से जुड़े फीडर से जुड़े लोगों को बिजली के लिए काफी परेशानी हुई. एस्सेल कंपनी के कर्मचारी काफी देर तक फॉल्ट […]
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरइंसुलेटर पंचर हो जाने के कारण चंदवारा 33 केवी फीडर पांच घंटे के लिए ब्रेक डाउन हो गया. इससे जुड़ा मिस्कॉट 33 केवी फीडर भी काफी देर तक बंद रहा. मेडिकल ग्रिड से जुड़े फीडर से जुड़े लोगों को बिजली के लिए काफी परेशानी हुई. एस्सेल कंपनी के कर्मचारी काफी देर तक फॉल्ट नहीं पकड़ सके. इसे ठीक करने में काफी देरी हुई. तब तक इस ग्रिड के दो लाख लोग बिजली के लिए हलकान रहे. चंदवारा फीडर से जुड़े चंदवारा व जेल रोड 11 केवी फीडर से लोगों को बिजली नहीं मिली. इसके बाद मिस्कॉट 33 केवी फीडर से जुड़े मिस्कॉट व अघोरिया बाजार को काफी देर तक बिजली नहीं मिली. बिजली नहीं मिलने के कारण जेल रोड, मिठनपुरा, चंदवारा, बनारस बैंक चौक, नाला रोड मुहल्ला, पक्की सराय रोड, अघोरिया बाजार व इसके समीपवर्ती इलाकों में बिजली नहीं मिली. लोग दोपहर में बिजली को तरस गये. एस्सेल के पीआरओ राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि ब्रेक डाउन की जानकारी मिलने के बाद इसे दुरुस्त करा लिया गया था. फिलहाल स्थिति ठीक है.