मुजफ्फरपुर. भिखनपुरा ग्रिड से जुड़े भगवानपुर 33 केवी फीडर से लोगों को बिजली शुक्रवार को नहीं मिल पायेगी. इसे 12 बजे से दो बजे तक शट डाउन रखा जायेगा. इस कारण इस फीडर से जुड़ा पताही, गोबरसही, रेवा रोड, बीबी गंज, भगवानपुर का इलाका बिजली संकट से जुझेगा. इसके बाद जीरोमाइल एसकेएमसीएच 11 केवी फीडर दिन में 11 बजे से एक बजे तक बंद रहेगा. काली मंदिर 11 केवी फीडर से जुड़े श्मशान घाट, सिकंदरपुर रेडियो धमाल कार्यालय के समीप का भाग दिन के 11 बजे से दो बजे तक प्रभावित होंगे. इन स्थानों पर लो टेंशन एबी केबल लगाया जा रहा है. एस्सेल के पीआरओ राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि लोगों को बिजली जुड़ा काम समय से कर लेना बेहतर होगा. क्योंकि बिजली थोड़ी देर के लिए बाधित होगी. फीडरों को शट डाउन में रखा जायेगा.
भगवानपुर 33 केवी समेत तीन फीडरों से शहर को बिजली नहीं
मुजफ्फरपुर. भिखनपुरा ग्रिड से जुड़े भगवानपुर 33 केवी फीडर से लोगों को बिजली शुक्रवार को नहीं मिल पायेगी. इसे 12 बजे से दो बजे तक शट डाउन रखा जायेगा. इस कारण इस फीडर से जुड़ा पताही, गोबरसही, रेवा रोड, बीबी गंज, भगवानपुर का इलाका बिजली संकट से जुझेगा. इसके बाद जीरोमाइल एसकेएमसीएच 11 केवी फीडर […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है