दो लाख के लालच में गंवाए 25 हजार
मुजफ्फरपुर: सूतापट्टी के कपड़ा व्यवसायी राकेश कुमार के कर्मचारी राहुल कुमार को बैंक में पैसा जमा करने के दौरान युवकों ने ठगी का शिकार बनाया. ये युवक राहुल को दो लाख रुपये का लालच देकर शाखा के बाहर ले आये और रुमाल में नोटों का बंडल दिखाकर कहा कि ये दो लाख रुपये हैं और […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
July 17, 2015 8:05 AM
मुजफ्फरपुर: सूतापट्टी के कपड़ा व्यवसायी राकेश कुमार के कर्मचारी राहुल कुमार को बैंक में पैसा जमा करने के दौरान युवकों ने ठगी का शिकार बनाया. ये युवक राहुल को दो लाख रुपये का लालच देकर शाखा के बाहर ले आये और रुमाल में नोटों का बंडल दिखाकर कहा कि ये दो लाख रुपये हैं और उससे 25 हजार रुपये ठग कर चलते बने. ठगी के बाद राहुल अपने मालिक के पास पहुंचा और सारी कहानी बतायी तो उन्हें कुछ अटपटा लगा. इसके बाद व्यवसायी अपने कर्मी राहुल के साथ पीएनबी पंकज मार्केट बैंक शाखा में पहुंचे व सीसीटीवी फुटेज देखी, तब उन्हें राहुल की बात का विश्वास हुआ.
इसके बाद राहुल के परिजनों ने व्यवसायी को उनके 25 हजार रुपये लौटाने की बात कही तो व्यवसायी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं करायी. व्यवसायी राकेश कुमार ने बताया कि पीएनबी पंकज मार्केट शाखा में पहले भी ऐसी तीन-चार घटनाएं हो चुकी हैं. व्यवसायी ने कहा कि इनके यहां एक माह पूर्व चोरी हुई थी, कर्मी राहुल चोरी की घटना से करीब 15 दिनों पूर्व से इनके यहां काम कर रहा था.
दो हजार देकर राहुल पर जताया भरोसा : राहुल अपने मालिक का 25 हजार रुपये जमा करने गुरुवार की दोपहर करीब पौने 12 बजे पीएनबी पंकज मार्केट बैंक में पहुंचा और वह कैश काउंटर के सामने लाइन में खड़ा हो गया. कैश काउंटर पर भीड़ नहीं थी. इतने में एक युवक राहुल के पीछे व दूसरा साइड में आकर खड़ा हो गया. तीसरा युवक साइड में बैठा था. साइड में खड़े युवक ने राहुल से कहा कि उसके पास बहुत पैसे हैं, उसे बैंक में जमा कराना है, उन्हें मदद चाहिए. पहले राहुल ने इनकार कर दिया लेकिन राहुल के पीछे खड़े युवक ने साइड वाले युवक से पूछा कि कितने पैसे हैं और कहां से आये हैं, तो साइड वाले युवक ने बताया कि वह जहां नौकरी करता था, वहां एडवांस मांगा.
नहीं मिला तो पैसे चुराकर भाग आया. दो लाख रुपये हैं. यह बात सुनकर राहुल लालच में आ गया. युवक ने नीचे चलने को कहा जहां उसका आदमी पैसे लेकर खड़ा है. राहुल काउंटर पर पैसे जमा किये बगैर शाखा के बाहर आ गया जहां राहुल को उन युवकों ने भरोसा के लिए दो हजार रुपये (500 के चार नोट) दिये. इसके बाद राहुल को तीनों युवक कंपनीबाग की तरफ ले गये. जहां युवकों ने रूमाल में लपेटे नोटों के बंडल दिखाये. इसके बाद ठगी करने वाले युवक ने राहुल से कहा कि अभी मैं घर इतनी रकम कैसे ले जाऊंगा. मुङो 25 हजार रुपये दे दो और ये दो लाख रुपये रख लो, बाद में हमलोग हिसाब करेंगे. इसके बाद तीनों युवक फरार हो गये. जब राहुल ने रुमाल खोला तो उसमें केवल रद्दी कागज थे.
डेढ़ माह पूर्व भी हो चुकी है घटना
पीड़ित व्यवसायी ने कहा कि इससे पूर्व भी बैंक शाखा में तीन-चार घटनाएं हो चुकी हैं. इस संबंध में बैंक प्रबंधन ने बताया कि करीब डेढ़ माह पूर्व ठीक इसी तरह एक व्यवसायी के कर्मी से करीब 20 हजार रुपये की ठगी हुई थी. इसमें व्यवसायी ने बैंक में आकर अपने कर्मचारी को डांटा और पुलिस से शिकायत नहीं की. इस घटना में ठगी करने वाले युवक ने व्यवसायी के कर्मी को एमएसकेबी कॉलेज के पास ले जाकर ठगी का शिकार बनाया था.
व्यवसायी के कर्मी निशाने पर
अधिकांश व्यवसायी अपने पैसे का लेनदेन बैंकों में अपने यहां काम करने वाले कर्मी के माध्यम से कराते हैं. ठगी करने वाले गिरोह की नजर इन पर रहती है. वह भली भांति इस बात को जानते हैं कि इनमें कई कर्मी कम पढ़े-लिखे होते हैं, उन्हें पैसा जमा करने वाली पर्ची भी भरकर दी जाती है. ये बहुत पैसे पर इनके यहां नौकरी करते हैं. ऐसे में इन्हें ठगना आसान होता है. ठगी के दौरान युवक भरोसा जीतने के लिए सामने वाले शख्स को दो-तीन हजार रुपये थमा देते हैं जिससे वह पूरी तरह इनकी गिरफ्त में आ जाये. इसके बाद वे शाखा के बाहर उन्हें बुलाकर घटना को अंजाम देते हैं.
व्यवसायी कर्मी को युवकों ने ठगी का शिकार बनाया है. ग्राहक के कहने पर उन्हें सीसीटीवी फुटेज दिखाया गया है. पुलिस में शिकायत होती है तो फुटेज उपलब्ध कराया जायेगा. घटना के बाद कैश काउंटर पर नोटिस चिपका दिया गया है कि अगर आप किसी अनजान व्यक्ति की मदद करते हैं या लेते हैं तो आप सावधान रहें. अगर ऐसी कोई घटना होती है तो तुरंत बैंक अधिकारी को इसकी जानकारी दें.
उपेंद्र कुमार, शाखा प्रबंधक, पीएनबी, पंकज मार्केट