मारवाड़ी मवि के बच्चों को नहीं मिल रहा ठिकाना

-आदर्श मवि सरैयागंज में संचालित है स्कूल -दो शिफ्ट में होती है पढ़ाई, फिर भी परेशानी संवाददाता, मुजफ्फरपुर मारवाड़ी मध्य विद्यालय-सरैयागंज के 313 बच्चों के लिए बैठने का ठिकाना नहीं है. कहने को तो यह स्कूल आदर्श मध्य विद्यालय के कैंपस में ही शिफ्ट है, लेकिन लाचारी में छात्र-छात्राएं एक कमरे व बरामदे में ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2015 9:05 PM

-आदर्श मवि सरैयागंज में संचालित है स्कूल -दो शिफ्ट में होती है पढ़ाई, फिर भी परेशानी संवाददाता, मुजफ्फरपुर मारवाड़ी मध्य विद्यालय-सरैयागंज के 313 बच्चों के लिए बैठने का ठिकाना नहीं है. कहने को तो यह स्कूल आदर्श मध्य विद्यालय के कैंपस में ही शिफ्ट है, लेकिन लाचारी में छात्र-छात्राएं एक कमरे व बरामदे में ही बैठने को विवश हैं. इस संबंध में डीपीओ का आदेश भी तीन महीने से धूल फांक रहा है, जबकि तीन दिन में ही रिपोर्ट मांगी गई थी. विद्यालय अवर निरीक्षक के आदेश पर आदर्श मध्य विद्यालय के कैंपस में 12 नवंबर 2014 को शिफ्ट किया गया था. साथ में यह भी शर्त थी कि दोनों विद्यालय अलग-अलग शिफ्ट में चलेंगे और प्रधानाध्यापक कार्यालय व भंडार गृह को छोड़ कर सारे कमरे दूसरे शिफ्ट के लिए भी खुले रहेंगे. कक्षा की सभी सुविधाओं के साथ ही शौचालय व चापाकल की भी सुविधा दी जाएगी. चार महीने बीत गए तो मारवाड़ी विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहम्मद शोहराब ने डीइओ को पत्र दिया. इस पर 16 अप्रैल को डीपीओ-प्रारंभिक शिक्षा व सर्व शिक्षा अभियान नीता कुमारी पांडेय ने आदर्श मवि की प्रधानाध्यापिका को कक्षा कक्ष उपलब्ध कराने के लिए पत्र लिखा. इसके बाद भी तीन महीने बीत गया तो गुरुवार को प्रधानाध्यापक ने डीइओ से मिल कर समस्या से निजात दिलाने की मांग की. आदर्श विद्यालय में 700 बच्चांे का नामांकन है, जबकि मारवाड़ी स्कूल में 313. रोस्टर के मुताबिक अलग-अलग शिफ्ट में दोनों स्कूल चलते हैं. सुबह 6.30 बजे से 11.30 बजे आदर्श विद्यालय संचालित होता है. आधे घंटे बाद यानि 12 बजे मारवाड़ी स्कूल के बच्चे व स्टाफ पहुंचते हैं तो सिर्फ एक कमरे का दरवाजा खुला मिलता है.

Next Article

Exit mobile version