बच्चों ने गले मिल कर दी ईद की बधाई

ईद पैकेज, विज्ञापन, फोटो दीपक में बचपन ‘ए प्ले स्कूल’ नाम सेसंवाददाता, मुजफ्फरपुर किड्जी स्कूल मालीघाट व भगवानपुर शाखा में शुक्रवार को ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जहां बच्चों ने एक दूसरे को गले मिल कर ईद की बधाई दी. स्कूल के चेयरमैन ललितेश्वर प्रसाद सिंह ने बच्चों को रमजान व ईद के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2015 10:07 PM

ईद पैकेज, विज्ञापन, फोटो दीपक में बचपन ‘ए प्ले स्कूल’ नाम सेसंवाददाता, मुजफ्फरपुर किड्जी स्कूल मालीघाट व भगवानपुर शाखा में शुक्रवार को ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जहां बच्चों ने एक दूसरे को गले मिल कर ईद की बधाई दी. स्कूल के चेयरमैन ललितेश्वर प्रसाद सिंह ने बच्चों को रमजान व ईद के संंबंध में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह भाईचारा और आपसी सदभाव का पर्व है. स्कूल के निदेशक अभिषेक राज ने बच्चों व उनके अभिभावकों को वर्तमान शिक्षा प्रणाली में प्ले स्कूल की भूमिका के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि जी लर्न द्वारा संचालित इस स्कूल की 1400 से अधिक शाखाएं हैं, जो इसे एशिया का नंबर वन प्ले स्कूल की शृंखला में इसे शामिल करता है. मौके पर स्कूल की शिक्षिकाओं में ऋचा, सलोनी, एकता, समाज सेवी संजीव शुक्ला सहित गणमान्य लोग मौजूद थे. दूसरी खबरबचपन प्ले स्कूल में मनी ईदमुजफ्फरपुर. अहियापुर के चाणक्यपुरी स्थित बचपन ‘ए प्ले स्कूल’ में बच्चों ने एक दूसरे से गले मिल कर ईद की मुबारक बाद दी. मौके पर स्कूल की अध्यक्ष राज कुमारी सिंह ने बच्चों को ईद पर्व के बारे में जानकारी दी. उन्हें बताया गया कि यह आपसी सद्भाव व भाईचारे का पर्व है. उन्होंने बताया कि जीरोमाइल के आस-पास में कोई प्ले स्कूल नहीं था, जिसे बचपन स्कूल ने पूरा किया. मौके पर निदेशिका नूतन सिन्हा, शिक्षिका लीशा, श्रेया, अभिलाषा, काजल सहित दर्जनों की संख्या में बच्चों के अभिभावक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version