पुलिस भवन निर्माण निगम के घूसखोर अभियंता गये जेल
बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम कैंप कार्यालय हाजीपुर में थे पदास्थापितनिगरानी टीम ने पचास हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया था संवाददाता, मुजफ्फरपुरबिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता जीवेंद्र प्रसाद सिंह को निगरानी ब्यूरो ने गुरुवार को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया था. निगरानी ब्यूरो ने अभियंता को शुक्रवार […]
बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम कैंप कार्यालय हाजीपुर में थे पदास्थापितनिगरानी टीम ने पचास हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया था संवाददाता, मुजफ्फरपुरबिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता जीवेंद्र प्रसाद सिंह को निगरानी ब्यूरो ने गुरुवार को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया था. निगरानी ब्यूरो ने अभियंता को शुक्रवार को निगरानी न्यायाधीश एके श्रीवास्तव के न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. निगरानी ब्यूरो पटना के एक दल ने 16 जुलाई की शाम बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता जीवेंद्र प्रसाद को पटना के संवेदक सुनील कुमार से 50 हजार रिश्वत लेते उनके हाजीपुर स्थित कैंप कार्यालय से गिरफ्तार कर पटना ले गयी थी. इसके बाद उनके विरुद्ध निगरानी थाना कांड संख्या 56/2015 दर्ज किया था. पटना के संवेदक सुनील कुमार ने निगरानी ब्यूरो पटना में लिखित शिकायत दर्ज करायी थी कि बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम से सीवान जिले के बंसतपुर आदर्श नगर थाना का भवन निर्माण पूरा होने के बाद विपत्र भुगतान के लिए मैंने आरोपी के कार्यालय में आवेदन दिया था. अभियंता द्वारा अंतिम विपत्र भुगतान का बिल बना दिया, लेकिन विपत्र का चेक निर्गत करने के लिए घूस की मांग रहे थे.