वाहनों की पार्किंग को अधिकारियों ने स्थल निरीक्षण किया

प्रधानमंत्री आगमन पैकेजफोटो : दीपक में : पीएम आगमन को लेकर निरीक्षण नाम से, कैप्शन : प्रधानमंत्री आगमन को लेकर गोबरसही चौक पर अधिकारियों की टीम निरीक्षण करते हुए.संवाददाता, मुजफ्फरपुरशहर में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारी जोर-शोर से चल रही है. इसको लेकर अलग-अलग टीम का गठन करते हुए उन्हें काम की जिम्मेदारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2015 11:05 PM

प्रधानमंत्री आगमन पैकेजफोटो : दीपक में : पीएम आगमन को लेकर निरीक्षण नाम से, कैप्शन : प्रधानमंत्री आगमन को लेकर गोबरसही चौक पर अधिकारियों की टीम निरीक्षण करते हुए.संवाददाता, मुजफ्फरपुरशहर में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारी जोर-शोर से चल रही है. इसको लेकर अलग-अलग टीम का गठन करते हुए उन्हें काम की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. शुक्रवार को रूट लाइनिंग सह यातायात कमेटी के सदस्यों ने शहर के सभी इंट्री प्वाइंट का निरीक्षण किया. इस सभा में बड़ी संख्या में आसपास के जिलों से वाहनों में सवार होकर सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल होने की संभावना है. ऐसे में यातायात की व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए कमेटी के सदस्यों ने चांदनी चौक, सुधा डेयरी कांटी, एसकेएमसीएच ओवरब्रिज, बखरी मोड़, रेवा रोड, गोबरसही चौक, भेल कॉलोनी, साइंस कॉलेज, रामदयालु, आरडीएस कॉलेज, कच्ची-पक्की, जिला स्कूल स्थलों का निरीक्षण किया, जहां बाहर से आने वाले वाहनों की पार्किंग हो सके. अधिकारियों की टीम ने इन सभी स्थलों पर जाकर आसपास की भौतिक स्थिति को देखा. इन जगहों पर बाहर से आने वाले वाहनों को पार्किंग की व्यवस्था की जानी है. टीम में अपर समाहर्ता सुभाष चंद्र झा, डीटीओ मनन राम, नगर डीएसपी अनिल कुमार सिंह, यातायात प्रभारी सुधीर कुमार, इंफोरसमेंट ऑफिसर मनोज कुमार सहित अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version