निषाद विकास मंच की बैठक
कुढ़नी. निषाद विकास मंच की बैठक शनिवार को तुरकी मेला गाछी परिसर में हुई.अध्यक्षता करते हुए भगवान लाल कुमार सहनी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में निषाद समाज की टिकट वितरण में उपेक्षा करने वाले दल को यह समाज साथ नहीं देगी. मौके पर नवल किशोर सहनी, विक्की निषाद, विजय कुमार सहनी, दिनेश सहनी आदि […]
कुढ़नी. निषाद विकास मंच की बैठक शनिवार को तुरकी मेला गाछी परिसर में हुई.अध्यक्षता करते हुए भगवान लाल कुमार सहनी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में निषाद समाज की टिकट वितरण में उपेक्षा करने वाले दल को यह समाज साथ नहीं देगी. मौके पर नवल किशोर सहनी, विक्की निषाद, विजय कुमार सहनी, दिनेश सहनी आदि मौजूद थे.