मानवाधिकार संस्थाने मनाया ईद मिलन समारोह

फोटो दीपकदीवान रोड स्थित महासचिव मो इश्तेहाक के निवास पर किया गया आयोजनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरमानवाधिकार संस्थान की ओर से शनिवार को दीवान रोड संस्था के महासचिव मो इश्तेहाक के आवास पर ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर मेहमानों का स्वागत गले मिल कर किया गया. मो इश्तेहाक ने कहा कि ईद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2015 8:05 PM

फोटो दीपकदीवान रोड स्थित महासचिव मो इश्तेहाक के निवास पर किया गया आयोजनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरमानवाधिकार संस्थान की ओर से शनिवार को दीवान रोड संस्था के महासचिव मो इश्तेहाक के आवास पर ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर मेहमानों का स्वागत गले मिल कर किया गया. मो इश्तेहाक ने कहा कि ईद मिलन आपसी भाईचारा का प्रतीक है. इस मौके पर सांसद अजय निषाद, विधायक सुरेश शर्मा, भाकपा माले नेता सूरज सिंह, पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी, मेयर पति संजीव चौहान, वार्ड पार्षद त्रिभुवन राय, शीतल गुप्ता, डीइओ गणेश दत्त झा, केदार प्रसाद गुप्ता, बबलू पंडित, रेयाज अंसारी, बसपा जिलाध्यक्ष आनंद कुमार महतो, लोजपा के मो खालिद कमाल मुख्य रूप से शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version