शहर में बनेंगे सौ तोरण द्वार फोटो :: दीपकमुजफ्फरपुर.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 25 जुलाई को होने वाली परिवर्तन रैली के प्रचार के लिए पूरे जिले में पच्चीस प्रचार वाहन लगाये जायेंगे. शहर में प्रचार के लिए चौदह ऑटो को घुमाया जायेगा. वहीं सभी ग्यारह विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक पिकअप वैन घुमेगी. यह फैसला शनिवार को जूरन छपरा स्थित पार्टी कार्यालय में रैली की तैयारी के लिए बनी विभिन्न कमेटियों के प्रभारी के बीच हुई वार्ता में लिया गया. जिला प्रवक्ता देवांशु किशोर ने बताया कि रैली के दौरान पूरे शहर में 101 तोरण द्वार बनाये जायेंगे. रविवार से शहर में जगह-जगह बैनर व पोस्टर लगने भी शुरू हो जायेंगे. अध्यक्षता रैली प्रभारी लाल बाबू प्रसाद ने की. बैठक में जिलाध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार सिंह, रवींद्र प्रसाद सिंह, भाजपा युवा मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनीष कुमार, मुकेश शर्मा सहित अन्य लोग शामिल थे. प्रदेश से मिलेंगे छह हाइटेक रथविधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रचार के लिए प्रदेश इकाई जिला इकाई को छह हाइटेक रथ उपलब्ध करायेगी. इस रथ में पीएम मोदी व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की तसवीर होगी. इसमें ऑडियो के साथ-साथ वीडियो की सुविधा भी होगी. इसके माध्यम से केंद्र सरकार की एक साल की उपलब्धि के साथ-साथ लालू प्रसाद यादव व नीतीश कुमार के कार्यकाल में हुई गड़बडि़यों को पार्टी उजागर करेगी. यह छहों रथ पूरे विधानसभा चुनाव तक पार्टी का प्रचार-प्रसार करेगी.
Advertisement
रैली के प्रचार में लगेंगे 25 वाहन
शहर में बनेंगे सौ तोरण द्वार फोटो :: दीपकमुजफ्फरपुर.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 25 जुलाई को होने वाली परिवर्तन रैली के प्रचार के लिए पूरे जिले में पच्चीस प्रचार वाहन लगाये जायेंगे. शहर में प्रचार के लिए चौदह ऑटो को घुमाया जायेगा. वहीं सभी ग्यारह विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक पिकअप वैन घुमेगी. यह फैसला शनिवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement