स्टेडियम का छड़ काटने का प्रयास
मुजफ्फरपुर. शनिवार की रात सिकंदरपुर स्थित पंडित नेहरू स्टेडियम का छड़ काटने का प्रयास कर रहे चोर को दबोचने की कोशिश नाकाम रही. हालांकि, स्टेडियम के गार्ड भिखारी बाबा के प्रयासों से चोर छड़ काट कर नहीं ले जा सका है. गार्ड भिखारी बाबा ने स्टेडियम के छड़ को काटते हुए एक चोर को देखा. […]
मुजफ्फरपुर. शनिवार की रात सिकंदरपुर स्थित पंडित नेहरू स्टेडियम का छड़ काटने का प्रयास कर रहे चोर को दबोचने की कोशिश नाकाम रही. हालांकि, स्टेडियम के गार्ड भिखारी बाबा के प्रयासों से चोर छड़ काट कर नहीं ले जा सका है. गार्ड भिखारी बाबा ने स्टेडियम के छड़ को काटते हुए एक चोर को देखा. गार्ड भिखारी बाबा ने उसे पकड़ने का प्रयास किया लेकिन चोर वहां से भाग निकला .