बीमार बच्चे को रेफर करने पर हंगामा

– जूरन छपरा में निजी क्लीनिक पर हुआ हंगामा – स्थानीय लोग व पुलिस के प्रयास से हंगामा हुआ शांत वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर तीन दिन से इलाजरत्त बीमार बच्चे को मोटी राशि लेकर रेफर करने से आक्रोशित लोगों ने शनिवार की रात एक चाइल्ड स्पेशलिस्ट के यहां जमकर हंगामा किया. बाद में पुलिस व स्थानीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2015 2:05 AM

– जूरन छपरा में निजी क्लीनिक पर हुआ हंगामा – स्थानीय लोग व पुलिस के प्रयास से हंगामा हुआ शांत वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर तीन दिन से इलाजरत्त बीमार बच्चे को मोटी राशि लेकर रेफर करने से आक्रोशित लोगों ने शनिवार की रात एक चाइल्ड स्पेशलिस्ट के यहां जमकर हंगामा किया. बाद में पुलिस व स्थानीय लोगों के समझाने-बुझाने पर लोग शांत हुए. शहर के जूरन छपड़ा रोड नंबर एक स्थित चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ. सी. बी. कुमार के क्लीनिक में गन्नीपुर के प्रो. मनोज कुमार सिंहा ने अपने पांच वर्षीय पुत्र शिवांग को भर्ती कराया. शिवांग को कई दिनों से बुखार था. डॉ. सी. बी. कुमार ने उसकी जांच के बाद लीवर में सूजन होने बात बताते हुए उसक ा इलाज शुरू किया. तीन दिनों के इलाज के बाद भी शिवम की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ तो उसे शनिवार की रात को नौ बजे पटना रेफर कर दिया. इसके बाद शिवम के परिजनों ने क्लीनिक में हंगामा शुरू कर दिया. शिवम के पिता प्रो. मनोज कुमार सिन्हा ने कहा कि तीन दिनों में डॉ. सी. बी. कुमार ने उनसे इलाज के नाम पर डेढ़ लाख रुपये ले लिया है. कोई सुधार नहीं होने पर पटना रेफर कर दिया है. हंगामा बढ़ने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को भी खबर किया. ब्रह्मपुरा पुलिस वहां पहुंच आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया. रात के 11 बजे प्रो. मनोज कुमार शिवम को लेकर पटना के लिए निकल गये.

Next Article

Exit mobile version