एटीएम कंगाल, सोमवार तक रहेगी परेशानी

मुजफ्फरपुर : शनिवार को शहर के पचास फीसदी से अधिक एटीएम से कैश शॉट आउट था. लोगों को पैसा निकालने के लिए काफी दौड़ भाग करनी पड़ी. ईद की खरीदारी को लेकर शुक्रवार की शाम होते ही अधिकांश एटीएम कंगाल हो चुके थे.वहीं शनिवार को ईद की छुट्टी थी. ऐसे में शनिवार को लोगों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2015 7:18 AM
मुजफ्फरपुर : शनिवार को शहर के पचास फीसदी से अधिक एटीएम से कैश शॉट आउट था. लोगों को पैसा निकालने के लिए काफी दौड़ भाग करनी पड़ी. ईद की खरीदारी को लेकर शुक्रवार की शाम होते ही अधिकांश एटीएम कंगाल हो चुके थे.वहीं शनिवार को ईद की छुट्टी थी. ऐसे में शनिवार को लोगों को परेशानी हुई और यह परेशानी सोमवार को भी जारी रहेगी.
लगातार दो दिनों की छुट्टी के कारण रविवार को भी कैश लोड नहीं हो पायेगा. वहीं सोमवार की दोपहर के बाद जब एटीएम में कैश डालने का काम शुरू होगा, लेकिन करेंसी नोटों की कमी के कारण एटीएम में फूल कैश लोडिंग नहीं होगी. ऐसे में सोमवार को भी एटीएम से पैसा निकालने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
इधर बताते चले कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि पर्व त्योहार की छुट्टी के दौरान लगातार दो तीन दिनों तक एटीएम से कैश शॉट आउट हो जाता हो. ऐसे में अगर किसी को कोई इमरजेंसी हो तो उसे पैसा निकालने काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

Next Article

Exit mobile version