मुजफ्फरपुर. नारायणपुर अनंत माल गोदाम पटरी नंबर तीन पर हाई टेंशन तार टूट कर गिरने मामले में जीआरपी मेनटेनेंस कंपनी पर प्राथमिकी दर्ज कर सकती है. जीआरपी की शुरु आती जांच में कंपनी की लापरवाही व मेटेरियल में कटौती करने का मामला सामने आया है. रेल एसपी विनोद कुमार के निर्देश पर जीआरपी प्रभारी ने जांच शुरू कर दी है. जीआरपी प्रभारी नारायणपुर अनंत व जंकशन पर ओएचइ तार टूटने मामले में जांच कर रही है. जीआरपी को नारायणपुर अनंत स्टेशन अधीक्षक ने मामले की जांच करने का आग्रह पत्र लिख कर किया है. जीआरपी ने शुरू आती जांच में टीआरडी विभाग के अधिकारी, अस्पताल अधीक्षक से पूछताछ की है. पूछताछ में टीआरडी विभाग के अधिकारी ने एलएनटी विभाग द्वारा किये काम में कटौती करने की बात कही है, जबकि अस्पताल अधीक्षक ने अस्पताल में सुविधा नहीं होने की बात कही. शॉट लगने से टूटा तारनारायणपुर अनंत स्टेशन व जंकशन के यार्ड के समीप दो जगहों पर हाई टेंशन तार टूट कर गिर गया था. दोनों ही जगहों पर टीआरडी विभाग ने शॉट सर्किट से तार टूटने की पुष्टि की. नारायणपुर माल गोदाम पटरी नंबर तीन पर शॉट लगने से इंसुलेटर ब्लास्ट कर गया. इसी वजह से तार टूटा, जबकि जंकशन पर पक्षी के बैठने से शॉट लगा और तार टूट कर माल एंगल में सटा गया. इससे तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर लगे पोल में करंट आ गया. इस घटना में एक दर्जन यात्री इसकी चपेट में आ गये. एक की मौत भी हो गयी. इधर, प्लेटफॉर्म पर तार टूटने मामले में मंडल की बनी जांच टीम ने जांच पूरी कर ली गयी है. जीआरपी को कुछ और रेल अधिकारी व पदाधिकारी को इस बाबत पूछताछ करना है. इस वजह से जांच रिपोर्ट सौंपने में विलंब हो रही है.
BREAKING NEWS
Advertisement
ओएचइ तार टूटने मामले की जांच शुरू
मुजफ्फरपुर. नारायणपुर अनंत माल गोदाम पटरी नंबर तीन पर हाई टेंशन तार टूट कर गिरने मामले में जीआरपी मेनटेनेंस कंपनी पर प्राथमिकी दर्ज कर सकती है. जीआरपी की शुरु आती जांच में कंपनी की लापरवाही व मेटेरियल में कटौती करने का मामला सामने आया है. रेल एसपी विनोद कुमार के निर्देश पर जीआरपी प्रभारी ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement