मां कल्याणेश्वरी शक्ति पीठ की नयी कमेटी गठित
मुजफ्फरपुर . गोबरसही स्थित मां कल्याणेश्वरी शक्ति पीठ उपासना केंद्र ने रविवार को बैठक कर नयी कमेटी का गठन किया. इसमें सर्व सम्मति से जनार्दन प्रसाद सिंह अध्यक्ष, दयानिधि दास उपाध्यक्ष, गणेश पासवान सचिव, रवि श्रीवास्तव उपसचिव, राम एकबाल गुप्ता व रघुनाथ भारती कोषाध्यक्ष व सुरेंद्र पासवान अंकेक्षक चुने गये. मौके पर 10 कार्यकारिणी सदस्यों […]
मुजफ्फरपुर . गोबरसही स्थित मां कल्याणेश्वरी शक्ति पीठ उपासना केंद्र ने रविवार को बैठक कर नयी कमेटी का गठन किया. इसमें सर्व सम्मति से जनार्दन प्रसाद सिंह अध्यक्ष, दयानिधि दास उपाध्यक्ष, गणेश पासवान सचिव, रवि श्रीवास्तव उपसचिव, राम एकबाल गुप्ता व रघुनाथ भारती कोषाध्यक्ष व सुरेंद्र पासवान अंकेक्षक चुने गये. मौके पर 10 कार्यकारिणी सदस्यों का भी चुनाव हुआ. बैठक की अध्यक्षता मझौली खेतल पंचायत के मुखिया केदार प्रसाद गुप्ता ने की.