22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रमेश बने लायंस क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर के अध्यक्ष

फोटो दीपकसंस्था के वार्षिक समारोह में नयी कार्यकारिणी का हुआ चुनावबेहतर कार्य के लिए क्लब के कई सदस्यों को दिया गया अवार्डवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : लायंस क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर ने रविवार को वार्षिक समारोह का आयोजन कर नयी कार्यकारिणी गठित की. कलमबाग चौक स्थित एक रेस्टोरेंट में आयोजित कार्यक्रम में वर्ष 2015-16 के लिए रमेश […]

फोटो दीपकसंस्था के वार्षिक समारोह में नयी कार्यकारिणी का हुआ चुनावबेहतर कार्य के लिए क्लब के कई सदस्यों को दिया गया अवार्डवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : लायंस क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर ने रविवार को वार्षिक समारोह का आयोजन कर नयी कार्यकारिणी गठित की. कलमबाग चौक स्थित एक रेस्टोरेंट में आयोजित कार्यक्रम में वर्ष 2015-16 के लिए रमेश ठाकुर को अध्यक्ष व डॉ डीएन झा को सचिव चुना गया. मौके पर भागलपुर से आये अनुपम सिंघानिया ने अध्यक्ष मंडल सहित अन्य सदस्यों को संस्था के कार्यकलाप की जानकारी दी. उन्होंने सभी पदाधिकारियों को कर्तव्यों की याद दिलायी. मौके पर सात लोगों को क्लब की सदस्यता भी मिली. श्री सिंघानिया ने कहा कि पूरी टीम को साथ लेकर चलना है. किसी सदस्य को यह शिकायत नहीं हो कि उन्हें कार्यक्रम की जानकारी नहीं मिली. इस मौके पर पिछले वर्ष संस्था की ओर से किये गये कार्यों के लिए सदस्यों को अवार्ड दिया गया. प्रोजेक्ट, सौ फीसदी अटेंडेंस व संस्था का वेबसाइट डेवलप करने के लिए जैकब वैद्ययम, उदय विकल, सत्यप्रकाश, जीके मल्लिक, उज्ज्वल कुमार, डॉ भानु शंकर श्रीवास्तव, हरीश जिंदल का अवार्ड मिला. पूर्व अध्यक्ष डॉ एके सिंह ने कहा कि संस्था की स्थापना 1961 में हुई थी. उस समय 17 लोगों ने मिल कर संस्था की स्थापना की थी. वे सभी आज इस दुनिया में नहीं हैं. उनके लिए लायंस क्लब ऑफ इंटरनेशनल की ओर से चाटर्ड मेंबर का सर्टिफिकेट आया है. इन सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. इस मौके पर विशिष्ट अतिथि डॉ टीबीबी सिह, डॉ वीरेंद्र किशोर, पूर्व डिस्ट्रक्टि गवर्नर प्रकाश नंदा व वीणा गुप्ता मुख्य रूप से मौजूद थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें