13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिवर्तन रैली में जनता की भावनाओं का होगा प्रगटीकरण : राधा मोहन सिंह

फोटो :: दीपक- प्रेस वार्ता में बोले केंद्रीय कृषि मंत्री – महा गंठबंधन पर साधा निशाना- कहा, बहुमत के जुगाड़ में हुआ अपराध, भ्रष्टाचार व अहंकार का गंठबंधनसंवाददाता, मुजफ्फरपुरकेंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा, बिहार में सरकार नाम की चीज नहीं है. लोगों को राहत देने के बजाये नेता बहुमत के जुगाड़ में […]

फोटो :: दीपक- प्रेस वार्ता में बोले केंद्रीय कृषि मंत्री – महा गंठबंधन पर साधा निशाना- कहा, बहुमत के जुगाड़ में हुआ अपराध, भ्रष्टाचार व अहंकार का गंठबंधनसंवाददाता, मुजफ्फरपुरकेंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा, बिहार में सरकार नाम की चीज नहीं है. लोगों को राहत देने के बजाये नेता बहुमत के जुगाड़ में हैं. इसे हासिल करने के लिए अपराध, भ्रष्टाचार व अहंकार का गंठबंधन हुआ है. यह कभी भी बिहार को विकास के पथ पर नहीं ले जा सकता है. जनता भी यह समझ चुकी है. वह परिवर्तन चाहती है. 25 जुलाई को चक्कर मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में लोगों की यह चाहत भीड़ के रू प में दिखायी देगी. असल मायनों में वह जनता की परिवर्तन की भावना का प्रगटीकरण होगा. आजादी के बाद यह सबसे ऐतिहासिक रैली होगी. वे रविवार को चांदनी चौक स्थित होटल में प्रेस को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, बिहार में जब भाजपा-जदयू की सरकार थी, तो अपराध पर काफी नियंत्रण था. लेकिन गंठबंधन टूटने के बाद 2013 में 5500 व 2014 में 6500 अपहरण की घटनाएं हुई. इसी तरह स्वास्थ्य के क्षेत्र में सौ करोड़ रुपये का दवा घोटाला हुआ. ब्लैक लिस्टेड कंपनियों से दवा खरीदी गयी. बावजूद अस्पतालों में दवाएं नहीं मिलती. राज्य में बिजली उत्पादन की क्षमता बढ़ायी गयी है, पर गांवों में बिजली नहीं मिलती. एक करोड़ लोगों को अभी तक राशन कार्ड नहीं मिला है. क्या यह जंगल राज की वापसी की निशानी नहीं है?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें