फोटो :: सांसद व विधायक ने झंडी दिखाकर रथ किया रवाना

फोटो दीपक में 64 नंबर, कैप्शन :: पताही चौक पर हरी झंडी दिखाकर परिवर्तन रथ को रवाना करते सांसद, विधायक व अन्य. संवाददाता, मुजफ्फरपुरपताही चौक पर सांसद अजय निषाद व नगर विधायक सुरेश शर्मा, पूर्व एमएलसी नरेंद्र प्रसाद सिंह ने हरी झंडी दिखा कर परिवर्तन रथ रवाना किया. मौके पर सांसद ने लोगों से कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2015 12:06 AM

फोटो दीपक में 64 नंबर, कैप्शन :: पताही चौक पर हरी झंडी दिखाकर परिवर्तन रथ को रवाना करते सांसद, विधायक व अन्य. संवाददाता, मुजफ्फरपुरपताही चौक पर सांसद अजय निषाद व नगर विधायक सुरेश शर्मा, पूर्व एमएलसी नरेंद्र प्रसाद सिंह ने हरी झंडी दिखा कर परिवर्तन रथ रवाना किया. मौके पर सांसद ने लोगों से कहा कि वह 25 जुलाई को चक्कर मैदान में आ कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुने. उन्होंने पिछले एक साल में सभी तबकों के लिए बहुत कार्य किया है. वहीं नगर विधायक सुरेश शर्मा ने नौजवानों से आह्वान किया कि वह भारी संख्या में आ कर परिवर्तन रैली को सफल बनाये. लोजपा व दलित सेना के उपाध्यक्ष कुमोद पासवान ने कहा कि रैली में पताही, मधुबनी, खबरा, सुस्ता, मझौली खेतल से 50 हजार से अधिक संख्या में जन भागीदारी होगी. मौके पर लोजपा महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष नीरा देवी, अखिलेश ठाकुर, अशोक कुमार, अर्जुन कुमार, संजय चौधरी सहित आस-पास के सभी पंचायत के भाजपा, लोजपा व रालोसपा के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version