26 को अग्रहरि वैश्य समाज का का चुनाव

संवाददाता, मुजफ्फरपुर26 जुलाई को गरीबस्थान मंदिर रोड स्थित चतुर्भुज साह स्वर्णकार भवन में अग्रहरि (वैश्य) समाज के नगर अध्यक्ष व कार्यकारिणी का चुनाव होगा. उक्त निर्णय रविवार को सुरेश गुप्ता के मालीघाट स्थित आवास पर आयोजित समाज की बैठक में लिया गया. जिसमें नामांकन फॉर्म सदस्यों के बीच वितरित किया गया. बैठक में कहा गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2015 1:05 AM

संवाददाता, मुजफ्फरपुर26 जुलाई को गरीबस्थान मंदिर रोड स्थित चतुर्भुज साह स्वर्णकार भवन में अग्रहरि (वैश्य) समाज के नगर अध्यक्ष व कार्यकारिणी का चुनाव होगा. उक्त निर्णय रविवार को सुरेश गुप्ता के मालीघाट स्थित आवास पर आयोजित समाज की बैठक में लिया गया. जिसमें नामांकन फॉर्म सदस्यों के बीच वितरित किया गया. बैठक में कहा गया कि 24 जुलाई तक फॉर्म राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रणवीर अभिमन्यु के पास जमा करा दे. बैठक में जिलाध्यक्ष अरूण कुमार, जिला मंत्री पवन कुमार, नाना भाई, तारकेश्वर कुमार, जय किशोर गुप्ता आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version