रोटरी क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर का स्थापना दिवस मना

– गौतम केजरीवाल बने नये अध्यक्ष व डॉ विजया भारद्वाज बनी सचिव- सुस्ता माधोपुर व सरहा गांव में पेयजल व शौचालय की व्यवस्था करेगी संस्था संवाददाता, मुजफ्फरपुररोटरी क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर का स्थापना दिवस रविवार को मिठनपुरा जुब्बा सहनी पार्क स्थित एक होटल के सभागार में धूम-धाम से मनाया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पटना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2015 1:05 AM

– गौतम केजरीवाल बने नये अध्यक्ष व डॉ विजया भारद्वाज बनी सचिव- सुस्ता माधोपुर व सरहा गांव में पेयजल व शौचालय की व्यवस्था करेगी संस्था संवाददाता, मुजफ्फरपुररोटरी क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर का स्थापना दिवस रविवार को मिठनपुरा जुब्बा सहनी पार्क स्थित एक होटल के सभागार में धूम-धाम से मनाया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पटना के प्रख्यात सर्जन पीडीजी डॉ चिरंजीवी खंडेलवाल और गेस्ट ऑफ ऑनर डॉ एचएन भारद्वाज थे. कार्यक्रम की शुरुआत में निर्वतमान अध्यक्ष प्रो एबी शरण ने नये अध्यक्ष गौतम केजरीवाल को पदभार ग्रहण कराया. वहीं निवर्तमान सचिव प्रो प्रीति सिन्हा ने नये सचिव डॉ विजया भारद्वाज को पदभार ग्रहण कराया. निर्वतमान अध्यक्ष प्रो एबी शरण ने रोटरी क्लब के महता के बारे में बताया. इस दौरान घोषणा की गई की सुस्ता माधोपुर व सरहा के दोनों गांव में पेयजल व शौचायल की व्यवस्था रोटरी क्लब करेगी. कार्य के दौरान क्लब ने बीस अवार्ड जीते और 27 नये सदस्य बनाये. वहीं नये अध्यक्ष ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा की. कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई. वहीं इंटरेक्ट क्लब ऑफ हेरिटेज गर्ल्स स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गान की प्रस्तुति की. मौके पर डॉ जलेश्वर प्रसाद, बीएल लाहौरी, क्लब ट्रेनर संजीव ठाकुर, डॉ एनके मिश्रा सहित मोतिहारी, दरभंगा, पटना सहित विभिन्न जगहों के क्लब सदस्य मौजूद थे. मंच संचालन नील कमल ने किया.

Next Article

Exit mobile version