घर में घुस कर युवती को मारी गोली

मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना के हरपुर बखरी गांव में रविवार की देर रात घर में घुसकर एक युवक ने 22 वर्षीय युवती को गोली मार दी. उसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलने पर अहियापुर पुलिस एसकेएमसीएच पहुंचकर मामले की जानकारी ली. बताया जाता है कि बिट्टू कुमारी अपनी बहन पूजा(18) व दादी शैल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2015 7:32 AM
मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना के हरपुर बखरी गांव में रविवार की देर रात घर में घुसकर एक युवक ने 22 वर्षीय युवती को गोली मार दी. उसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलने पर अहियापुर पुलिस एसकेएमसीएच पहुंचकर मामले की जानकारी ली.
बताया जाता है कि बिट्टू कुमारी अपनी बहन पूजा(18) व दादी शैल देवी के साथ हरपुर बखरी गांव में रहती हैं. यह मकान सुनैना पत्नी सियाशरण राय का है. बिट्टू की मां व पिता की मौत पहले ही हो चुकी है. वह मूल रूप से वैशाली के अमृतपुर गांव की रहनेवाली है. उसकी दादी शैल देवी निजी नर्सिग होम नर्स की काम करती है.

किराये के मकान में अपने दोनों पोतियों संग रहती हैं. शनिवार को वह अपने गांव गई थीं. रविवार की रात करीब 11 बजे बिट्टू अपनी बहन पूजा के साथ टीवी देख रही थी. इसी बीच कुछ लोग पहुंचे और बिट्टू को दरवाजा खोलने को कहा. जैसी ही दरवाजा खुला अपराधियों ने गोली चला दी और भाग निकले. पुलिस मामले को प्रेम-प्रसंग से जोड़कर देख रही है.

पुलिस के अनुसार, सुनैना देवी का भाई अजय है. उसकी पत्नी रानी से अजय का विवाद चल रहा है. उसकी पत्नी से दहेज उत्पीड़न का मामला चल रहा है, जिसमें वह जेल भी जा चुका है. रविवार की शाम रानी वहां पहुंची तो अजय से फिर से विवाद हुआ. अहियापुर थानाध्यक्ष ने बताया कि युवती ने अब तक कोई बयान नहीं दिया है. पुलिस जांच कर रही है.