राज्य के प्रेरक करेंगे पीएम का घेराव
मुजफ्फरपुर. अखिल भारतीय प्रेरक संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 25 जुलाई को मुजफ्फरपुर के चक्कर मैदान में आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का घेराव करने का निर्णय लिया है. इसमें बिहार राज्य के सभी जनपदों से प्रेरक शामिल होंगे. सोमवार को इस संबंध में संघ के प्रतिनिधिमंडल ने डीएम से मिल कर इसकी […]
मुजफ्फरपुर. अखिल भारतीय प्रेरक संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 25 जुलाई को मुजफ्फरपुर के चक्कर मैदान में आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का घेराव करने का निर्णय लिया है. इसमें बिहार राज्य के सभी जनपदों से प्रेरक शामिल होंगे. सोमवार को इस संबंध में संघ के प्रतिनिधिमंडल ने डीएम से मिल कर इसकी सूचना दी. बताया कि उनकी तीन मांगें हैं, जिनको लेकर वे लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं. इसमें प्रेरकों की सेवा नियमित करने, केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं से पंचायत लोग शिक्षा केंद्र को जोड़ने तथा दोनों मांग पूरी न होने की दशा में प्रेरकों को कार्य से मुक्त करने की मांग की गई है. इस दौरान अध्यक्ष रंजीत कुमार यादव, सचिव रंजन कुमार, मोहम्मद मुमसाद, सुधीर कुमार, अजय कुमार, मधुरेन्द्र कुमार, शिव दुलारी देवी, शीला कुमारी, राम जानकी देवी, सविता देवी, गीता देवी आदि थी.