मुजफ्फरपुर. सराय-भगवानपुर के बीच बाघ एक्सप्रेस से गिर कर 50 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृत व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी थी. सूचना मिलने पर जीआरपी ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिये एसकेएमसीएच भेज दिया है. बताया जाता है कि उक्त व्यक्ति मुजफ्फरपुर से बाघ एक्सप्रेस में चढ़ा था. वह गेट पर ही बैठा हुआ था. इसी बीच उसकी आंख लग गयी और ट्रेन से नीचे गिर गया. ट्रेन से नीचे गिरते ही वह ट्रेन की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. स्थानीय लोगों ने कटे हुए व्यक्ति को देख कर सूचना जीआरपी को दी.
ट्रेन से गिरा यात्री, मौत
मुजफ्फरपुर. सराय-भगवानपुर के बीच बाघ एक्सप्रेस से गिर कर 50 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृत व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी थी. सूचना मिलने पर जीआरपी ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिये एसकेएमसीएच भेज दिया है. बताया जाता है कि उक्त व्यक्ति मुजफ्फरपुर से बाघ एक्सप्रेस में […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है