बेला में बहुत जल्द बनेगा मेगा टाउनशिप
विज्ञापन की खबरफोटो सिटी में हैआधारशिला हाउसिंग बिल्डकॉन ने ग्राहक मिलन समरोह में की घोषणावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : बेला में बहुत जल्द मेगा टाउनशिप का निर्माण किया जायेगा. यह आधारशिला हाउसिंग बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड की दूसरी परियोजना होगी. उक्त बातें एजेंसी के निदेशक विजयम, अनुम कुमार व संजय कुमार ने सरैयागंज स्थित यूबी टावर में […]
विज्ञापन की खबरफोटो सिटी में हैआधारशिला हाउसिंग बिल्डकॉन ने ग्राहक मिलन समरोह में की घोषणावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : बेला में बहुत जल्द मेगा टाउनशिप का निर्माण किया जायेगा. यह आधारशिला हाउसिंग बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड की दूसरी परियोजना होगी. उक्त बातें एजेंसी के निदेशक विजयम, अनुम कुमार व संजय कुमार ने सरैयागंज स्थित यूबी टावर में आयोजित ग्राहक मिलन समारोह में कही. उन्होंने कहा कि बेला में सात एकड़ जमीन में लगभग 500 सिंपलेक्स, डुप्लैक्स व फ्लैट होंगे. मेगा टाउनशिप के अंदर अत्याधुनिक सुविधाओं जैसे पार्क, गार्डेन, स्विमिंग पुल, 24 घंटे बिजली सुविधा, सिक्योरिटी व लाइट सेड की व्यवस्था होगी. सेंट्रल सिटी के तहत बेतिया, दरभंगा, सीतामढ़ी व समस्तीपुर में भी मेगा टाउनशिप का निर्माण चल रहा है. मुजफ्फरपुर में सेंट्रल सिटी की पहली परियोजना पर मेडिकल कॉलेज के पास काम हो रहा है. इसका निर्माण भी तेजी से चल रहा है. दिसंबर तक सभी ग्राहकों को उनके घरों की चाबी दे दी जायेगी.