मरीज के परिजनों ने नशे में किया हंगामा
मुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच में सोमवार को वार्ड नं. 8 में भरती मरीज के परिजनों ने नशे की हालत में हंगामा किया. बताया जाता है कि नशे की हालत में मरीज के परिजन स्त्री बाह्य विभाग के वार्ड नं. 8 में भरती मरीज से मिलना चाह रहे थे. वहां तैनात सुरक्षा गार्ड ने जब उन्हें जाने से […]
मुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच में सोमवार को वार्ड नं. 8 में भरती मरीज के परिजनों ने नशे की हालत में हंगामा किया. बताया जाता है कि नशे की हालत में मरीज के परिजन स्त्री बाह्य विभाग के वार्ड नं. 8 में भरती मरीज से मिलना चाह रहे थे. वहां तैनात सुरक्षा गार्ड ने जब उन्हें जाने से रोका तो वे हंगामा करने लगे. उधर, स्त्री शल्य व हड्डी रोग विभाग में बेड नहीं मिलने को लेकर मरीज के परिजनों ने हंगामा किया. यहां आये एक मरीज का पैर टूटा था. उसे ट्रैक्शन लगाया गया. बेड नहीं होने की वजह से उसे फर्श पर रखा गया. लेकिन मरीज के परिजन उसे बेड देने की मांग पर अड़ गये. इस बात पर हंगामा होने लगा. बाद में सुरक्षा कर्मियों के समझाने पर परिजन शांत हुए………………………………………..एसकेएमसीएच के प्रसव विभाग से मरीज का 1000 रुपया गायबमुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच के स्त्री व प्रसव रोग विभाग के वार्ड नं. 10 से रविवार की सुबह मरीज के परिजन का 1000 रुपये गायब हो गये. बताया गया है कि मरीज सरैया थाना के बंगरा निवासी प्रियंका देवी को 14 जुलाई को ऑपरेशन से डिलेवरी हुई थी. उसके साथ उसकी सास आशा देवी रहती थी. सोमवार की सुबह जब वह नहा कर वापस आयी तो देखा कि बेड पर रखे बटुआ से 1000 रुपये गायब थे. इसको लेकर वार्ड में हंगामा होने लगा.