बैनर फाड़ने से जदयू कार्यकर्ताआंे में आक्रोश
मुजफ्फरपुर. चुनावी आहट के साथ ही सियासी गलियारे मंे तनाव भी बढ़ने लगा है. जदयू नेताओं ने नगर में लगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के होर्डिंग फाड़े जाने का आरोप लगाते हुए अपने स्तर से कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. जदयू के जिलाध्यक्ष गणेश भारती व महानगर अध्यक्ष डॉ शब्बीर अहमद ने कहा कि नीतीश […]
मुजफ्फरपुर. चुनावी आहट के साथ ही सियासी गलियारे मंे तनाव भी बढ़ने लगा है. जदयू नेताओं ने नगर में लगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के होर्डिंग फाड़े जाने का आरोप लगाते हुए अपने स्तर से कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. जदयू के जिलाध्यक्ष गणेश भारती व महानगर अध्यक्ष डॉ शब्बीर अहमद ने कहा कि नीतीश कुमार की लोकप्रियता से घबड़ाकर हताश-निराश लोग बैनर फाड़ने लगे हैं. रामदयालु व रेलवे गुमटी के पास 10-10 बैनर रविवार की रात में फाड़ दिए हैं. नेताओं ने कहा कि जदयू के कार्यकर्ता यह पता लगा रहे है कि किसकी करतूत है. कहा कि स्वस्थ राजनीति में इस तरह की गिरी हरकत शोभा नहीं देती. प्रशासन से भी इसकी शिकायत करने का निर्णय लिया गया है.