बथुआ नर्सिंग होम में गर्भवती महिलाओं की हुई जांच
फोटो दीपकइनरह्वील क्लब सहित अन्य संस्थाओं की ओर से किया गया आयोजनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : इनर ह्वील क्लब मुजफ्फरपुर, इनर ील क्लब जागृति व इनर ह्वील क्लब लिच्छवी, रोटरी क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर के संयुक्त बैनर तले सोमवार को बथुआ नर्सिंग होम में गर्भवती महिलाओं के लिए जांच शिविर लगाया गया. इस मौके पर स्त्री रोग […]
फोटो दीपकइनरह्वील क्लब सहित अन्य संस्थाओं की ओर से किया गया आयोजनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : इनर ह्वील क्लब मुजफ्फरपुर, इनर ील क्लब जागृति व इनर ह्वील क्लब लिच्छवी, रोटरी क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर के संयुक्त बैनर तले सोमवार को बथुआ नर्सिंग होम में गर्भवती महिलाओं के लिए जांच शिविर लगाया गया. इस मौके पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ विजया भारद्वाज ने महिलाओं को खान-पान व सफाई की जानकारी दी. साथ ही उनका चेकअप कर परामर्श भी दिये. इस मौके पर महिलाओं के बीच कैल्शियम का वितरण भी किया गया. कार्यक्रम में डॉ एचएन भारद्वाज, इनर ील क्लब की अध्यक्ष डॉ रागिनी रानी, डॉ एचएन भारद्वाज, सोनी वर्मा, पूनम ठाकुर, लिच्छवी की अध्यक्ष मृदुला रानी, जागृति की अध्यक्ष हेमा ठाकुर, नीलांजमा, सुधा सिंह, उर्मि, सोनल वर्मा, अनीता आदि मौजूद थीं.