ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता व अन्य पर निगरानी न्यायालय में मामला दर्ज

मानक के विपरीत निर्माण कराने का लगा है आरोप संवाददाता, मुजफ्फरपुर. व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता व सरैया थाना क्षेत्र के इब्राहीमपुर निवासी संतोष कुमार ने ठगी, धोखाधड़ी व भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत विशेष निगरानी न्यायालय में मामला दर्ज कराया है. जिसमें ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल, पश्चिमी के कार्यपालक अभियंता अमरेंद्र कुमार सिंहा, कनीय अभियंता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2015 11:05 PM

मानक के विपरीत निर्माण कराने का लगा है आरोप संवाददाता, मुजफ्फरपुर. व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता व सरैया थाना क्षेत्र के इब्राहीमपुर निवासी संतोष कुमार ने ठगी, धोखाधड़ी व भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत विशेष निगरानी न्यायालय में मामला दर्ज कराया है. जिसमें ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल, पश्चिमी के कार्यपालक अभियंता अमरेंद्र कुमार सिंहा, कनीय अभियंता दीपानंदन देबेश, तत्कालीन अभियंता ब्रजेश कुमार, अधीक्षण अभियंता (कार्य सर्किल) ग्रामीण कार्य विभाग ओम प्रकाश मांझी एवं संवदेक (आनंद इंटर प्राईजेज) को आरोपी बनाया है. वादी संतोष कुमार ने आरोप लगाया है कि आरोपी कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल पश्चिमी द्वारा आमंत्रित निविंदा के आलोक में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क संपर्क योजना अंतर्गत रेवा रोड भामा सात द्वार से माथा चैनपुर फतहपुर, दामोदरपुर में एक करोड़ उनतीस लाख संतानवे हजार पांच सौ इकतालिस रुपये की लागत से रोड निर्माण कराया. कार्य संवेदक (आनंद इंटर प्राईजेज) को दिया गया था. वहीं आरोपियों ने कमीशन लेकर संवेदक का बिल पास करने का कार्य किया. वहीं प्रकल्लन के अनुसार मानक का कोई ख्याल नहीं रखा. न्यायालय ने मामले को सुनवाई पर रखा है.

Next Article

Exit mobile version