पर्यावरण जागरूकता पर कार्यशाला

मुजफ्फरपुर. केन्द्रीय पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के तहत चल रहे ‘मरुस्थलीय भूमि निम्नीकरण एवं सूखा से समाधान’ जागरूकता अभियान में सोमवार को शांभवी सेवा संस्थान की ओर से कार्यशाला व पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन मिठनपुरा में किया गया. संस्था की सचिव आशा कुमारी ने कहा कि मौसम बदलाव का प्रमुख प्रभाव सूखे के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2015 12:05 AM

मुजफ्फरपुर. केन्द्रीय पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के तहत चल रहे ‘मरुस्थलीय भूमि निम्नीकरण एवं सूखा से समाधान’ जागरूकता अभियान में सोमवार को शांभवी सेवा संस्थान की ओर से कार्यशाला व पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन मिठनपुरा में किया गया. संस्था की सचिव आशा कुमारी ने कहा कि मौसम बदलाव का प्रमुख प्रभाव सूखे के रूप में देखा जा रहा है. रासायनिक व कीटनाशक दवाओं के चलते उपजाऊ भूमि लगातार मरुस्थल बन रही है. पर्यावरणविद महेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि खतरे से बचने के लिए पौधरोपण जरूरी है. समाजसेवी सुरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रभावी कदम नहीं उठाए गए तो खतरा बढ़ जाएगा. इस मौके पर अरविंद पांडेय, मनोज कुमार, परवेज आलम, विजय कुमार सिंह, शंभूनाथ झा, मणिभूषण प्रसाद सिंह, अशोक कुमार सिंह, मोहम्मद जावेद, दीपा वर्मा, नूतन कुमारी आदि थी. धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाध्यापक शशिभूषण ठाकुर ने किया.

Next Article

Exit mobile version