जिले के 13 पंचायत सरकार भवन का सीएम करेंगे उद्घाटन
उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर : राज्य में नव निर्मित पंचायत सरकार भवनों को मुख्यमंत्री बुधवार को पटना स्थित संवाद भवन से रिमोट के जरिए उद्घाटन करेंगे. इसमें जिले के 13 पंचायत सरकार भवन शामिल हंै. इन सभी का निर्माण 18 महीने के अंदर पूरा किया गया है. इसमें बोचहां के शेरपुर, रोहुआ, मुशहरी के मधुबनी, बंदरा […]
उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर : राज्य में नव निर्मित पंचायत सरकार भवनों को मुख्यमंत्री बुधवार को पटना स्थित संवाद भवन से रिमोट के जरिए उद्घाटन करेंगे. इसमें जिले के 13 पंचायत सरकार भवन शामिल हंै. इन सभी का निर्माण 18 महीने के अंदर पूरा किया गया है. इसमें बोचहां के शेरपुर, रोहुआ, मुशहरी के मधुबनी, बंदरा के नून फारा, मुरौल के सादिकपुर मुरौल, सकरा के जगदीश पुर बघनगरी, पैगंबरपुर, बाजी बुर्जुग. साहेबगंज के सरैया, मोतीपुर के जसौली, सरैया के अमैठा, मड़वन के भटौना व कुढ़नी के गोरैया दुबियाही शामिल हैं. जिले में कुल 60 पंचायत सरकार भवन का निर्माण किया जाना है.