सफाई कार्य ठप कर हड़ताल पर रहे एमआर कर्मी … निगम जोड़
– दो दर्जन से अधिक कर्मचारी बैठे रहे धरना पर – कई गुट में बंटे हैं एमआरकर्मी संवाददाता, मुजफ्फरपुरसेवा नियमित करने की मांग को लेकर नगर निगम के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का आंदोलन जारी है. सोमवार को पानी व सफाई कार्य को ठप कर दो दर्जन से अधिक कर्मचारी निगम में धरना पर बैठे. […]
– दो दर्जन से अधिक कर्मचारी बैठे रहे धरना पर – कई गुट में बंटे हैं एमआरकर्मी संवाददाता, मुजफ्फरपुरसेवा नियमित करने की मांग को लेकर नगर निगम के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का आंदोलन जारी है. सोमवार को पानी व सफाई कार्य को ठप कर दो दर्जन से अधिक कर्मचारी निगम में धरना पर बैठे. हालांकि, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के बीच आपसी मतभेद के कारण हड़ताल के बाद इसका असर निगम प्रशासन पर नहीं दिख रहा है, लेकिन हड़ताली कर्मचारी निगम से आरपार की लड़ाई की पूरी तैयारी में है. कर्मचारी संघ के नेता रामबाबू साह, शंभु शरण ठाकुर, उमेश कुमार, वसंत कुमार, राम ईश्वर भगत आदि का कहना है कि अब उन लोगों की स्थिति मरने वाली हो गयी है. प्रशासन बार-बार आश्वासन देता है, लेकिन अंतिम फैसला अब तक नहीं ले सका है. निगम प्रशासन अब तक कर्मचारियों के साथ वादा खिलाफी ही करते आया है, जो अब नहीं चलेगा.