दिनदहाड़े चोरी युवक की धुनाई कर पुलिस को सौंपा
मुजफ्फरपुर, काजीमुहम्मदपुर थाना के कलमबाग चौक पर सोमवार की सुबह करीब आठ बजे ही चोरी का प्रयास कर रहे एक युवक को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. कल्याणी चौक के रवि कुमार नामक युवक एक व्यक्ति के घर में घुसकर मोबाइल व अन्य सामानों की चोरी कर रहा था. इसी बीच एक महिला […]
मुजफ्फरपुर, काजीमुहम्मदपुर थाना के कलमबाग चौक पर सोमवार की सुबह करीब आठ बजे ही चोरी का प्रयास कर रहे एक युवक को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. कल्याणी चौक के रवि कुमार नामक युवक एक व्यक्ति के घर में घुसकर मोबाइल व अन्य सामानों की चोरी कर रहा था. इसी बीच एक महिला ने उसे देख लिया. महिला द्वारा हो-हल्ला करने पर स्थानीय लोग जुट गए. और बुरी तरह रवि की पिटाई कर दी. साथ ही उसे कमरे में बंद कर इसकी सूचना काजी मोहम्मदपुर थाने को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया.