सेवा नियमित करने को सिंडिकेट की मंजूरी
मुजफ्फरपुर: जेबीएसडी कॉलेज बकुची में कार्यरत अनुसेवक चंदेश्वर नारायण सिंह की सेवा नियमित करने पर मुहर लग गयी है. रविवार को हाइकोर्ट के आदेश पर सिंडिकेट की विशेष बैठक बुला कर इसे मंजूरी दी गयी. कुलानुशासक डॉ सतीश कुमार राय ने बताया कि जल्द ही इसकी सूचना हाईकोर्ट को भेज दी जायेगी. चंदेश्वर नारायण सिंह […]
मुजफ्फरपुर: जेबीएसडी कॉलेज बकुची में कार्यरत अनुसेवक चंदेश्वर नारायण सिंह की सेवा नियमित करने पर मुहर लग गयी है. रविवार को हाइकोर्ट के आदेश पर सिंडिकेट की विशेष बैठक बुला कर इसे मंजूरी दी गयी.
कुलानुशासक डॉ सतीश कुमार राय ने बताया कि जल्द ही इसकी सूचना हाईकोर्ट को भेज दी जायेगी. चंदेश्वर नारायण सिंह 1980 से ही जेबीएसडी कॉलेज बकुची में अनुसेवक के पद पर कार्यरत थे. इनके साथ ही काम करने वाले एक माली की सेवा को नियमित कर दिया गया, जबकि इनका मामला लंबित रहा.
वर्ष 2008 में इसके खिलाफ वे हाइकोर्ट में गये. बाद में वर्ष 2013 में एलपीए के तहत उन्होंने मामला दर्ज कराया. मामले की सुनवाई के दौरान हाइकोर्ट ने विवि प्रशासन को श्री सिंह की सेवा नियमित करने के लिए पहल का आदेश दिया था.