कुढ़नी बिहार बंद कंपाइल
कुढ़नी.वामपंथी दलों के बिहार बंद का व्यापक असर दिखा. कार्यकर्ताओं ने प्रखंड, अंचल, सीडीपीओ कार्यालय में तालांबदी कर विरोध जताया. इसके बाद प्रदर्शनकारी एनएच-77 के तुर्की ओवरब्रिज को तीन घंटे तक जाम कर रखा. इससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई. एनएच पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. इसके बाद प्रदर्शनकारी प्रखंड कार्यालय […]
कुढ़नी.वामपंथी दलों के बिहार बंद का व्यापक असर दिखा. कार्यकर्ताओं ने प्रखंड, अंचल, सीडीपीओ कार्यालय में तालांबदी कर विरोध जताया. इसके बाद प्रदर्शनकारी एनएच-77 के तुर्की ओवरब्रिज को तीन घंटे तक जाम कर रखा. इससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई. एनएच पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. इसके बाद प्रदर्शनकारी प्रखंड कार्यालय में जुटते हुए सभा किया. अध्यक्षता सुंदेश्वर सहनी ने की. सभा को संबोधित करते हुए सीपीआई के जिला नेता चंद्रेश्वर प्रसाद चौधरी ने कहा कि राज्य व केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण देश और राज्य की बेहद बुरी स्थिति है. मौके पर अजीत कुमार, बैद्यानाथ पंडित, मो. नसीर, नकलेशी देवी, रामेश्वर माझी, रामनाथ पंडित, मंजू देवी, दीप प्रसाद साहू आदि मौजूद रहे. उधर बिहार राज्य किसान सभा के राज्य कांसिल सदस्य नृपेंद्र शाही के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने विभिन्न चौक चौराहों को बंद कराया.