कर्मचारियों ने कुलपति को बताईं 10 समस्याएं
-छात्र व कर्मचारी हित में निस्तारण की मांग संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय प्रगतिशील कर्मचारी संघ ने कैंपस की 10 बड़ी समस्याओं को चिह्नित कर निस्तारण के लिए मंगलवार को कुलपति को आवेदन दिया. सोमवार को संघ की बैठक हुई थी. इसमें कर्मचारियों के साथ ही छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को निरंतर हो रही परेशानियों पर […]
-छात्र व कर्मचारी हित में निस्तारण की मांग संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय प्रगतिशील कर्मचारी संघ ने कैंपस की 10 बड़ी समस्याओं को चिह्नित कर निस्तारण के लिए मंगलवार को कुलपति को आवेदन दिया. सोमवार को संघ की बैठक हुई थी. इसमें कर्मचारियों के साथ ही छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को निरंतर हो रही परेशानियों पर चर्चा की गई. इस दौरान 10 प्रमुख मुद्दों को चिन्हित किया गया. संघ का कहना है कि इन समस्याओं के दूर होने पर कर्मचारियों को कामकाज का बेहतर माहौल मिलेगा, साथ ही छात्र-छात्राओं को भी परेशानियों से जूझना नहीं पड़ेगा. संघ की मांगों में विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन में सेंटरलाइज्ड एसी लगाना, विवि को कंप्यूटराइज्ड करना, सभी वर्गीय कर्र्मियों की प्रोन्नति, एसीपी लागू करना, मृत कर्मचारियों के आश्रितों की अनुकंपा पर नियुक्ति, प्रशासनिक भवन में महिला कर्मी व महिला आगंतुकों के लिए अलग से शौचालय की व्यवस्था, मोटरसाइकिल व साइकिल स्टैंड की व्यवस्था, पेयजल की सार्वजनिक व्यवस्था, सामान्य विश्रामालाय की व्यवस्था तथा कैंपस में तैयार कैंटीन को तत्काल चालू कराना शामिल है. कार्यकारिणी की बैठक में सचिव नरेंद्र कुमार सिंह, उपाध्यक्ष मोहम्मद तौसीफ हुसैन, कोषाध्यक्ष श्रीकृष्ण कुमार सिंह, संयुक्त सचिव भरत सिंह, , सहायक सचिव राम सरोवर राम, राजीव कुमार, प्रवीर सरकार, महेंद्र कुमार, अनिल कुमार, अमरनाथ ठाकुर, सीताराम शर्मा आदि थे.