आइटीआइ में छात्रों का हंगामा, प्राचार्य को घेरा

फोटो :: माधव- मुख्य द्वार को बंद कर किया प्रदर्शन- सेकेंड सेमेस्टर में कम अंक आने से नाराज थे छात्र – कॉपियों के मूल्यांकन पर उठाये सवालसंवाददाता, मुजफ्फरपुरगन्नीपुर स्थित आइटीआइ कॉलेज में मंगलवार को दर्जनों छात्रों ने जम कर हंगामा किया. प्राचार्य सहित अन्य शिक्षकों के साथ बकझक की. हंगामे के कारण अखिल भारतीय व्यवसायिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2015 12:05 AM

फोटो :: माधव- मुख्य द्वार को बंद कर किया प्रदर्शन- सेकेंड सेमेस्टर में कम अंक आने से नाराज थे छात्र – कॉपियों के मूल्यांकन पर उठाये सवालसंवाददाता, मुजफ्फरपुरगन्नीपुर स्थित आइटीआइ कॉलेज में मंगलवार को दर्जनों छात्रों ने जम कर हंगामा किया. प्राचार्य सहित अन्य शिक्षकों के साथ बकझक की. हंगामे के कारण अखिल भारतीय व्यवसायिक परीक्षा के लिए कैंपस में जारी एडमिट कार्य का वितरण कार्य भी प्रभावित हुआ. आक्रोशित छात्रों ने कॉलेज के मुख्य द्वार को बंद कर काफी देर तक प्रदर्शन भी किया. वे सभी सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा में एक खास पेपर में कम अंक आने से नाराज थे. उनका आरोप था कि कॉपी के मूल्यांकन में गड़बड़ी हुई है. जानबूझ कर प्राइवेट संस्थानों के छात्रों को अधिक अंक दिये गये हैं. वहीं सरकारी कॉलेज से होने के कारण उन्हें कम अंक दिया गया है. वे सभी ओएमआर शीट की मांग भी कर रहे थे. इधर, प्राचार्य मो सुजाउद्दीन ने कहा, कॉपी मूल्यांकन में धांधली का आरोप बेबुनियाद है. सभी कॉपियों की जांच बाहर के कॉलेजों में होता है. दरअसल, परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान है. इसके कारण अंकों में कटौती हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version