दो ट्रक सुपारी व मक्का जब्त
मुजफ्फरपुर. अहियापुर के पटियासा स्थित पेट्रोल पंप के समीप से जब् दो ट्रक पर लदे तस्करी के सामान की सूची कस्टम विभाग ने मंगलवार को तैयार कर लिया है. इसमे सुपारी,मक् का व ट्रक सहित 46 लाख का सामान होने का आकलन किया गया हैं. इसमें 16 मीटरिक टन सुपारी, 12 मीटरिक टन मक्का दो […]
मुजफ्फरपुर. अहियापुर के पटियासा स्थित पेट्रोल पंप के समीप से जब् दो ट्रक पर लदे तस्करी के सामान की सूची कस्टम विभाग ने मंगलवार को तैयार कर लिया है. इसमे सुपारी,मक् का व ट्रक सहित 46 लाख का सामान होने का आकलन किया गया हैं. इसमें 16 मीटरिक टन सुपारी, 12 मीटरिक टन मक्का दो ट्रक पर लदा हुआ था. रात भर कस्टम विभाग के अधिकारी व मजदूर जप्त सामानों के आकलन में जुटे रहें. जानकारी हो कि दोनों ट्रक को सीतामढ़ी के एएसपी अभियान संजीव कुमार सिंह ने जप्त कर कस्टम विभाग के अधिकारियों को सौंपा था. कस्टम विभाग के डिप्टी कमिशनर महिपाल सिंह के निगरानी में जप्त सामानों की सूची तैयार की गयी. विभाग के अधिकारी तस्कर का पता लगाने मे जुट गये है कि आखिर इस सामान का तस्कर कौन है. क्योंकि ट्रक जप्त होने से पहले चालक भी फरार हो गया था. सूत्रों की माने तो औराई थानाक्षेत्र के भरतुआ गांव के तस्कर का यह सामान था. यह तस्कर काफी दिनों से इस धंधे से जुड़ा है. सीतामढ़ी एसएसपी अभियान संजीव कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर दोनों ट्रक को जब्त कर कस्टम विभाग के हवाले कर दिया गया. अब कस्टम विभाग की जिम्मेदारी है कि यह किस तस्कर का सामान था, इसका पता लगाये.