विज्ञापन की खबर, फोटो माधव 29संवाददाता, मुजफ्फरपुर हुंडई मोटर इंडिया प्रा.लि. की ओर से मंगलवार को कलमबाग रोड स्थित बालाजी हुंडई शोरूम में नये मॉडल ‘एसयूवी क्रेटा’ की लांचिंग धूम-धाम से की गई. जिसका उद्घाटन डॉ कमलेश तिवारी ने रिबन काटकर किया. मौके शोरूम के प्रबंधक निदेशक शांति स्वरूप शर्मा ने बताया कि क्रेटा थ्री पावर फुल इंजन वेरियंट में उपलब्ध है. इसमें 1.6 पेट्रोल, 1.4 डीजल व 1.6 डीजल क्रेटा कॉम्पैक्टर एसयूवी में अत्याधुनिक फीचर के साथ आयी है. इसमें पावर एंड पिकअप, रोड ग्रीप, सेफ्टी के साथ लुक स्टाइल बिल्कुल अलग है. इसमें 7 इंच का ऑडियो-वीडियो, स्क्रीन टच के साथ उपलब्ध है. 17 इंच का डायमंड एल्वॉय व्हील, प्रोजेक्टर हेड लैंप विथ एलसीडी, 6 पैक एयर बैग, स्टेबलीटी के लिए अत्याधुनिक सिस्टम इएसपी वीएसएम व एचएसी के होने से गाड़ी फूल स्पीड में कंट्रोल ड्राइव देती है. इसके अलावा कई सारे फीचर इसे और आकर्षक बनाती है. यह मॉडल 8.73 लाख से 13.79 ला ख के दस वेरियंट में उपलब्ध है. इसमें तीन पेट्रोल व 7 डीजल वेरियंट है. पहले ही दिन 5 गाडि़यों की डिलेवरी, 18 की बुकिंग, 30 ग्राहकों ने टेस्ट ड्राइव लिया. लांचिंग के दौरान शोरूम के प्रबंधक निदेशक शक्ति स्वरूप शर्मा व स्वेताभ स्वरूप, पूर्व एजीएम पीएन सिंह आजाद, पूर्व मेयर समीर कुमार, सुशील छापडि़या, विदुत रंजन सहित 100 से अधिक ग्राहक, कंपनी के प्रबंधक, शोरूम के सभी कर्मचारी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
विज्ञापन :: फोटो :: हुंडई के नये मॉडल एसयूवी क्रेटा की लांचिंग
विज्ञापन की खबर, फोटो माधव 29संवाददाता, मुजफ्फरपुर हुंडई मोटर इंडिया प्रा.लि. की ओर से मंगलवार को कलमबाग रोड स्थित बालाजी हुंडई शोरूम में नये मॉडल ‘एसयूवी क्रेटा’ की लांचिंग धूम-धाम से की गई. जिसका उद्घाटन डॉ कमलेश तिवारी ने रिबन काटकर किया. मौके शोरूम के प्रबंधक निदेशक शांति स्वरूप शर्मा ने बताया कि क्रेटा थ्री […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement