फोटो :: रोटरी आम्रपाली के अध्यक्ष बने डॉ प्रदीप चंद्रा

फोटो माधव में डीएससी 1569 नंबर है- डॉ शोभना चंद्रा बनी नयी सचिवसंवाददाता, मुजफ्फरपुररोटरी आम्रपाली का 7वां पदास्थापना दिवस मंगलवार को तिलक मैदान स्थित रेस्टोरेंट के सभागार में मनाया गया. जिसमें पूर्व अध्यक्ष डॉ एनकेपी सिंह ने नये सत्र 2015-16 के लिए डॉ प्रवीण चंद्रा को अध्यक्ष का पदभार ग्रहण कराया. वहीं पूर्व सचिव डॉ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2015 1:05 AM

फोटो माधव में डीएससी 1569 नंबर है- डॉ शोभना चंद्रा बनी नयी सचिवसंवाददाता, मुजफ्फरपुररोटरी आम्रपाली का 7वां पदास्थापना दिवस मंगलवार को तिलक मैदान स्थित रेस्टोरेंट के सभागार में मनाया गया. जिसमें पूर्व अध्यक्ष डॉ एनकेपी सिंह ने नये सत्र 2015-16 के लिए डॉ प्रवीण चंद्रा को अध्यक्ष का पदभार ग्रहण कराया. वहीं पूर्व सचिव डॉ विनोद कुुमार ने डॉ शोभना चंद्रा को नये सचिव का पद्भार ग्रहण कराया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आये प्रो डॉ रिपुसूदन श्रीवास्तव ने संस्था के द्वारा किये जा रहे कार्य की सराहना की. उन्होंने कहा कि आप सभी लोग बुद्धिजीवी समाज से है वह अपने शहर को साफ, स्वच्छ व सुंदर बनाने की दिशा में काम करे. वहीं डॉ जेपी सिंह व डॉ एचएन भारद्वाज रोटरी के उद्देश्य व उपलब्धियों के बारे में बताते हुए समाज सेवा के प्रति सजग रहने की प्रेरणा दी. वहीं नये टीम को डॉ विरेंद्र किशोर ने अपने आर्शीवचन देते हुए बधाई दी. नव निर्वाचित अध्यक्ष डॉ प्रवीण चंद्रा ने नये सत्र के लिए अपने उद्देश्यों और कार्यो की विवेचना की. मौके पर सात नये सदस्यों सदस्यता ग्रहण की. इसमें प्रो प्रभात सिन्हा, डॉ शशि कुमार, डॉ फैज, डॉ धर्मेंद्र कुमार, डॉ रामगोपाल जैन, ऋतेश सिंह शामिल है. कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन डॉ पल्लवी सिन्हा ने किया. मौके पर मुख्य रूप से डॉ जेपी सिंह, डॉ एचएन भारद्वाज, डॉ रंगीला सिन्हा, डॉ एनकेपी सिंह, ई. ऋतेश अनुपम, एचएल गुप्ता, डॉ विश्वजीत कुमार, डॉ रामजी प्रसाद आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version