एलएस कॉलेज से छिनी तीन खेलों की मेजबानी

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के सत्र 2015-16 के लिए खेल कैलेंडर में फेरबदल हुआ है. इंटर कॉलेज खेलकूद प्रतियोगिता में एलएस कॉलेज अब सात की जगह पांच खेलों की मेजबानी करेगी. कुलपति डॉ पंडित पलांडे की अध्यक्षता वाली स्पोर्ट्स कौंसिल ने सब कमेटी के सुझावों को दरकिनार करते हुए एलएस कॉलेज से क्रिकेट (पुरुष) व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2015 8:18 AM
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के सत्र 2015-16 के लिए खेल कैलेंडर में फेरबदल हुआ है. इंटर कॉलेज खेलकूद प्रतियोगिता में एलएस कॉलेज अब सात की जगह पांच खेलों की मेजबानी करेगी.

कुलपति डॉ पंडित पलांडे की अध्यक्षता वाली स्पोर्ट्स कौंसिल ने सब कमेटी के सुझावों को दरकिनार करते हुए एलएस कॉलेज से क्रिकेट (पुरुष) व हॉकी (पुरुष व महिला) की मेजबानी वापस लेकर क्रमश: एलएन कॉलेज भगवानपुर व आरडीएस कॉलेज को दे दी है.

जानकारी हो कि पहले आरडीएस कॉलेज ने भी इस साल किसी भी खेल की मेजबानी लेने से इनकार कर दिया था. विवि अधिकारियों की पहल वह मेबजानी के लिए तैयार हुआ. हालांकि उसे सिर्फ एक खेल की मेजबानी मिली है. एलएस कॉलेज से बैडमिंटन के पुरुष वर्ग की मेजबानी भी वापस ले ली गयी है. अब यह स्पर्धा एमएस कॉलेज मोतिहारी करेगा. इंटर कॉलेज खेल कूद प्रतियोगिता अब 20 अगस्त की बजाये 19 अगस्त से होगी. इस दिन एलएनटी कॉलेज में टेबुल टेनिस (पुरुष व महिला) की स्पर्धा शुरू होगी.

Next Article

Exit mobile version